युगों युगों से

 *युगों युगों से....* 

✍️ २६२६


✅✅✅✅✅


उन्मादी , हाहाकारी , परपिडा देने में ही सदैव आनंदित रहनेवाले , रावण , दुर्योधन , कँस , हिरण्यकशिपु ,जरासंध जैसे अनेक भयंकर महाराक्षस

ईश्वरी शक्तियों द्वारा , चुनचनकर मारे जाते है !


जी हाँ मारे ही जाते है !

कोई भी नहीं बचता है !


युगों युगों से युगों युगों तक !


अब भी उन्मादी , हाहाकारी असुरों के सर्वनाश का समय ?

नजदीक है ??


आपको क्या लगता है ???


सुदर्शन चक्रधारी भगवान श्रीकृष्ण की जय हो !!

भगवान विष्णु की जय हो !!


🌞🌞🌞🌞🌞


 *विनोदकुमार महाजन*

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

संपूर्ण लेखांक भाग २५

ईश्वर