दिवानसिंग

 [11/03, 3:49 pm] Divansingh Bist, Haldwani: नमस्कार महाजन जी। 

  मान्यवर, विपक्षी दलों द्वारा उलूल जुलूल मुद्दों का संसद में उठाया जाना और फिर बहस कराने, सार्थक बहस में सौम्यता के साथ सम्मिलित होने के बजाय  संसद से वाक आउट करना एक असंसदीय परम्परा है जिसका नुकसान देश को भुगतना पड़ता है। विपक्ष की इस परम्परा को रोकना अति आवश्यकीय है।  

       मेरे विचार से जब भी विपक्ष संसद से वाक आउट करे कोई भी सांसद कोई ऐसा विधेयक संसद के पटल पर रख दे जिसके पास होने से विपक्ष को हानि हो। विपक्ष न संसद से वाक आउट कर सके न बहस में बाधा डाल सके। यदि हंगामा करे तो इसका वीडियो देश भर में खूब प्रसारित किया जाए। पहले भी विपक्ष द्वारा वाक आउट किए जाने पर कई विधेयक लोक सभा में पारित किए जा चुके हैं।

[11/03, 4:03 pm] vinodkumarm826: दिवानसिंगजी

आपके विचार मोदीजी तक पहुंचाने का मेरा प्रयास रहेगा 


आपके विचारों में काफी सच्चाई है 

👍🙏

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

ईश्वर