प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना

 सुशिक्षित बेरोजगार और….

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना।
~~~~~~~~~~~~~~~~
प्रधानमंत्री श्री.नरेन्द्र मोदीजी का अष्टपैलु व्यक्तिमत्व संपूर्ण देश में एक जबरदस्त शक्तीशाली माहौल बनाकर, देश को चौफेर प्रगती की ओर ले जाने में और तेजीसे देश को आगे ले जाने में हरदिन नया रिकॉर्ड बना रहे है,इसमें कोई अणुमात्र भी संदेह या शक नही है।इसके साथ ही संपूर्ण विश्व पटल पर हिंदुस्तान की प्रतिमा अधिकाधिक ताकदवान,सामर्थ्यशाली बनाने में भी मोदीजी यशस्वी हो रहे है।सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की,यह सरकार सभीसमावेशक,सर्वजनहितकारी भी है।सभी जात,धर्म, पथ,पंथ,मतों को बढावा देकर,
” सबका साथ, सबका विकास “,
सही अर्थ से सत्य बनता जा रहा है।
इसिलए अब संपूर्ण देश की अपेक्षाएं भी मोदी सरकार से बढ रही है।और इसीलिए सुशिक्षित बेरोजगार, किसान, मजदूर, महिलाएं, छोटे छोटे व्यावसायिक इन सभी की अपेक्षाएं भी बढी है।और मुझे सौ प्रतिशत विश्वास है की मोदीजी इन सभी और सभीके अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए ही तेजी से आगे बढ रहे है।और पूरा करके ही रहेंगे।

इस देश में सुशिक्षित बेरोजगार और किसानों की समस्याएं जादा है।अगर हर बेरोजगार को काम मिलेगा और हर किसान संपन्न होगा तो निश्चित ही देश की आर्थिक स्थिति में तेजीसे सुधार तो आयेगा ही,देश आर्थिक संपन्नता की ओर भी तेजी से बढेगा।

मोदीजी समाज के हर घटक की नाडीपरीक्षा करने में और उसिमें अपेक्षित कार्य बढाने में कुशल तो है ही,समाज की अनेक जटिल समस्याओं का सटीक उत्तर क्या है यह समझकर अगली रणनीति बनाने में भी अत्यंत व्यवहार चतुर भी है।अनेक सद्गुणों का मिलन मोदीजी में हमें दिखाई देता है।और हमारे परम भाग्य से या ईश्वरी कृपा से……
” भारतभाग्यविधाता जननायक, लोकनायक”, हम सभी को सदियों बाद मिला है यह तमाम भारतीयों का परमभाग्य भी है,संपूर्ण देश का अभिमान भी है।
गर्व है हम सभी देशवासियों को ऐसा महात्मा जैसा युगपुरुष हमें नेतृत्व के रूप में मिला है।

अब मैं मोदीजी को इसी माध्यम से एक और नम्र निवेदन करना चाहता हुं की,प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने के लिए, और एक कदम तेजीसे आगे बढने की जरूरत है।सन्माननीय शर्मीला ओसवालजी मेरा यह छोटासा मनोगत मोदीजी तक जरूर पहुंचायेगी ऐसी आशा करता हुं।

जनकल्याणकारी योजनाएं तो अनेक है।मगर लोगों को इसकी संपूर्ण, विस्तृत जानकारी नही है।लोकजागृती के लिए अब कोई रणनीति बनाकर आगे बढना होगा।जैसे की प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक टीम तो बनी है,मगर टीम का कार्य तेजीसे आगे नही बढ रहा है।इसीलिए सभी टीम को उचित प्रशिक्षण देकर टीम के सदस्यों को जनजन तक पहुंचना,और जनजन तक पहुंचकर हर को ऐसी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देना आवश्यक है।ऐसे टीम में अनेक सुशिक्षित बेरोजगारों को भी काम मिलेगा और सदस्यों को उचित पद और मानधन देकर सन्मानित किया जायेगा तो, अनेक बेरोजगारों को भी इसी माध्यम द्वारा रोजगार की उपलब्धि भी हो सकेगी।
जनकल्याणकारी योजनाओं में लोगों का सहभाग बढाने के लिए,…प्रधानमंत्री के
” स्किल डेवलपमेंट “,के अंतर्गत हर व्यक्ति के अंदर के व्यावसायिक गुण परखकर उस व्यक्ति को उस व्यावसाय का अपेक्षित मार्गदर्शन किया जायेगा।व्यावसाय मार्गदर्शन के बाद,ऋण की सुविधा भी तुरंत दी जायेगी, मतलब भांडवल उपलब्धि के अनेक बाधाओं को दूर किया जायेगा।इसके लिए प्रशिक्षित सदस्यों को बैंकों में जाकर,ऋणउपलब्धी के लिए अधिकार देना या फिर बैंक अधिकारियों को इसी योजनाओं के लिए प्रेरित करना और ऋणउपलब्धी की सभी बाधाओं को हटाकर, जरूरत मंदों का व्यावसाय त्वरित क्रियाशील बनानें में भी सहायता होगी।
इसके साथ ही,जीसको भी व्यावसाय का लाभ हो रहा है उसके व्यावसाय के लिए,
उस उत्पाद का मार्केट रिसर्च व्दारा व्यावसाई को जादा फायदा पहुंचाना और उसकी मासिक, वार्षिक आय बढाने के लिए सहायता भी करनी होगी।
हमारे लोगों को कुछ ऐसी भी आदतें लग चुकी है की,व्यावसाय के नाम पर कर्जा लेना और उसी रूपयों का उपयोग व्यावसाय के बगैर निजी तौर पर करना,जैसे की दुसरे खाजगी साहुकारों का ऋण अदा करना या फिर बच्चों की शादी में लगाना ऐसी अनेक घटनाएं हो चुकी है।
ऐसा न हो और जिसने में भी जीस व्यावसाय के लिए ऋण लिया है वही व्यावसाय को गती देने के लिए, संबंधित प्रशिक्षित सदस्यों को कडी नजर रखनी होगी और वही व्यावसाय आगे बढाना होगा।और उस ऋण का गलत उपयोग हो रहा है ऐसा देखने पर,ऐसा गलत करनेवाले का ऋण तुरंत रद्द करने का भी अधिकार उस सदस्य को रहेगा।और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की,प्रशिक्षित सदस्यों द्वारा अपेक्षित व्यावसाई के व्यावसाय मार्गदर्शन, कर्जा मंजूरी, मार्केट रिसर्च ऐसे कार्यों के लिए, धनलालचा से प्रेरित न होकर केवल देशप्रेम के लिए ही काम करना होगा नही तो फिर यहाँ भी धनलालचा और दुसरा ही अनर्थ पैदा करेगी।और व्यावसाई के व्यावसाय करनें में भी बाधाएं उत्पन्न होगी।इसके लिए ही प्रशिक्षित सदस्यों को उचित मानधन की सुविधा मिलने की जरूरत है,ताकी पारदर्शिता बढ सके।

इसी माध्यम द्वारा मैं शर्मीलाजी को एक नम्र निवेदन भी करना चाहता हुं की,अगर इस योजना को सरकार की तरफ से अधिकाधिक गती देने के लिए,अगर मुझे राष्ट्रीय स्तर पर एक जबाबदार पद मिलेगा तो मैं यह योजना संपूर्ण देश में और जनजन तक पहुंचाने में और राष्ट्रीय विकास तथा आर्थिक विकास को आगे बढाने में,गती देने में सर्वशक्ती से पारदर्शी बनकर, लगातार कोशिश करुंगा।
” राष्ट्रहित सर्वोपरि “,यह तत्व मोदीजी, उनकी पूरी टीम, संपूर्ण भाजपा तेजी से आगे बढाने की कोशिश में जुटी है,उसी प्रयास का हिस्सा बनने की कोशिश करूंगा।
हरी ओम्
🙏🕉🌹🌹🌹
~~~~~~~~~~~~~~~~
विनोदकुमार महाजन,
महामंत्री,
महाराष्ट्र प्रदेश,
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस