ज्वाला नारसिंह
जागृत ज्वाला नारसिंह मंदिर
-------------------------------------
यह एक अत्यंत जागृत तथा अद्भुत मंदिर है।महाराष्ट्र में कृष्णा कोयना नदी के किनारे नरसिंहपुर में यह मंदिर है।यहाँ आकर जो साधना करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है।अनेक महापुरुष तथा सिध्दपुरूषों ने यहाँ आकर दर्शन किए है।
रामदास स्वामी, राजे शिवाजी जैसे अनेक महात्माओं ने यहाँ भगवान के दर्शन किये है।
सांगली,सातारा के नजदीक और कोल्हापुर से कर्हाड होकर आप यहाँ आ सकते है।
इ.स.पूर्व ५५६१ महाभारत पूर्व वेदव्यास जी के पिताजी पाराशर ऋषि को दर्शन देनेवाली यह मूर्ति आज भी यहाँ गर्भगृह में मौजूद है।
बिएनएन और सिएनएन के एडिटर इन चिफ श्री.विनोदकुमार महाजन जी को भी इस अद्भुत भगवान नारसिंह जी ने आश्चर्यजनक दर्शन दिए है।बिएनएन और सिएनएन की संपूर्ण विश्व में जल्दी सफलता हो इसिलए और संपूर्ण वैश्विक कार्यों में तुरंत सफलता मिले इसिलिए श्री.विनोदकुमार महाजन जी आज यहाँ पर कठोर तपस्या कर रहे है।
तुरंत यशस्वी होने के लिए और सकल मनोरथ पूर्ती के लिए ज्वाला नारसिंह जी के चरण कमलों पर विनम्र प्रार्थना है।
रामदास स्वामीजी ने यहाँ हनुमानजी की भी स्थापना की है।
संकलन : - विनोदकुमार महाजन
Comments
Post a Comment