सबसे बडा रूपैया

 *दौलत की किमया !!* 

 *सबसे बडा रूपैया !!* 


@$@$@$₹₹₹₹


कर्मगती के अनुसार

कोई भिखारी बनकर

अथवा पागल बनकर

रास्ते से भटक रहा है

और उसके नजदिक से

उसका नजदिकी रिश्तेदार

गुजर रहा है तो ?

वह रिश्तेदार मूंह मोडकर

उस बेचारे से दूर 

चला जायेगा !


और अगर वही भिखारी

अथवा पागल कर्मगती से

फिरसे पैसेवाला बनेगा तो

यही दुनियादारी उसके

पिछे भागेगी !


 *अजीब दस्तुर है दुनिया का* 

 *और दुनियावालों का !!* 


पैसों की सब माया !!

धनदौलत की सब किमया !!


धन की खनखनाहट से ही

दुनिया चलती है !

धनदौलत की ही दुनिया

दिवानी है !


" *ना बाप बडा ना भैया ! "* 

" " *सबसे बडा रूपैया ! " "* 


@$₹@$₹@$₹❓


 *विनोदकुमार महाजन*

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र