मेरे कृष्णा
मेरे श्रीकृष्णा
तूने ये क्या किया ?
सबसे प्रीय राधा भी तेरी ना हो सकी ?
कौरव वंश का भी सर्वनाश किया ?
और ?
तेरे ही यदुवंश का नाश भी देखना पडा ?
खुद के मामा का भी वध करना पडा ?
जन्म लेने से लेकर देहत्याग तक
संपूर्ण जीवन ही भयंकर संघर्ष मय तथा दुःखदायक रहा ?
फिर भी तु कर्मयोगी और योगेश्वर भगवान ही रहा ?
अनेक लांछन तुझपर लगे ?
फिर भी हंसते हंसते तूने सारा
जहर भी पिकर हजम
किया ?
मेरे कृष्णा तूने ये क्या किया ?
धर्म पुनर्स्थापना के लिये हात में शस्त्र न लेकर भी तु सभी का भागीदार बना ?
मेरे श्रीकृष्णा
तेरे आदर्श रास्तों पर चलना सचमुच में कितना भयंकर पिडादायक होता है ???
मेरे कृष्णा
उत्तर तो देना ही पडेगा !
जय श्रीकृष्ण
विनोदकुमार महाजन
Comments
Post a Comment