हिंदू चोर है ??

 हिंदू ? चोर है ??

✍️ २६२८


🚩🚩🚩🚩🚩


बहुसंख्यक हिंदुओं के देश में सचमुच में ? हिंदुही चोर है ?

दुय्यम है ?

कानून भी हिंदुओं को न्याय नहीं देता है ?

उलटा कुछ कानून ही हिंदुओं का नामोनिशान मिटाने के लिए ही बनाये गये है ? 


जैसे ?


१ ) शैक्षणिक संस्थानों में हिंदुओं को ही हिंदू धर्म ग्रंथ पढाने की अनुमति नहीं है और उल्टा दूसरे धर्मों के लिए इसकी विशेष छूट है ?


ऐसे ही अनेक अन्यायकारी कानून है ?


और अनेक हिंदुओं को इसकी जानकारी तक नहीं है !


इसके विरूद्ध आवाज उठाने वाले और जागरूक हिंदुओं को अनेक मार्गों से दबाने की षड्यंत्रकारी भयंकर निती भी इस देश में तैयार है ?


फिर भी हिंदू एक नहीं होता है ? उलटा निरंतर आपस में ही झगडता रहता है ?


और सबसे महत्वपूर्ण और दुखपूर्ण बात यह है की ,

जिसने भी ऐसे विनाशकारी , अत्याचारी कानून बनाये है ?

उनको ही सर्वोच्च सत्तास्थानपर अनेक सालों से बैठा भी रहा है ?

हिंदू ??


और भी बहुत कुछ है !

बहूत कुछ !


अगर मेरे जैसे कोई हिंदू ऐसे अत्याचार के विरूद्ध लडते भी है तो ?

मेरे ही हिंदू भाई मुझे सहयोग करना दूर ,मेरे ही विरूद्ध लगातार षड्यंत्र करते है ? मुझे ही दिनरात बदनाम करते रहते है ?

मेरे अपने ???

यह कैसे मेरे अपने है ???

कैसे हो सकते है ??


सावरकरजी को किसने तडपाया ?


दूरियां बनाने पर भी लगातार नरकयातनाएं ही देने में धन्यता मानते है ?

हमारे लोग ?


हिंदुत्व का लगातार कार्य , प्रचार, प्रसार करनेवालों को , प्रोत्साहित करने के बजाए ? लगातार हतोत्साहित ,अपमानित करते रहते हैं तो ?

हमारे अपने ?


यह कैसी लडाई है ?


मगर हीरा तो हीराही होता है ? उसे दबाने की कोई कितनी भी कोशिश करें , हीरा तो चमकेगा ही !


ठीक इसी तरह से कट्टर हिंदुत्ववादी तो चमकेगा ही !

उसे कौन रोक सकेगा ?


जय हरी विठ्ठल !

पांडूरंग !


🚩🚩🚩🚩🚩


विनोदकुमार महाजन

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

संपूर्ण लेखांक भाग २५

ईश्वर