देश का भविष्य

 *रामभरोसे देश !??* ❓

✍️ २६४२


भलेही सर्वोच्च सत्तास्थान

तुम्हारे हाथ में हो ? 


सिस्टम तो उनका ? ही चल रहा है !


ऐसे दुर्दिन खत्म करने के लिए , तुरंत , विनाविलंब ,

लंबे समय तक राष्ट्रपति शासन लगा दो !

केवल दो दिन में ही देश का संपूर्ण अराजक समाप्त होगा !


मगर ऐसा करेगा कौन ???


मगर ऐसा योग्य कदम कोई भी नहीं उठायेगा !


क्योंकि इच्छाशक्ति का अभाव !


अब इस देश को केवल और केवल ईश्वर ही बचायेगा !.?


सबकुछ रामभरोसे !!❓


हनुमान तु चिरंजीव है ,

कलियुग में भी तेरी चैतन्य शक्ति जागृत है !

बजरंग बली तु कहाँ है ??


सत्य ,धर्म और ईश्वरी सिध्दांतों को अब ❓

हिंदू ⁉बचा पायेगा ❓


इच्छशक्ति का अभाव !?


देश को अब....

कौन बचायेगा ❓⁉

❓⁉


मोदिजी ,

विनाविलंब नेतान्याहू बनो !

तभी देश बचेगा !


अन्यथा ?❓⁉

सबकुछ....

तबाह ,बरबाद हो जायेगा !


यही एकमेव और अंतिम मौका है !!


 *विनोदकुमार महाजन*

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

संपूर्ण लेखांक भाग २५

ईश्वर