चक्रव्यूह

 *चक्रव्यूह ?*

✍️ २६८७


🎯🎯🎯🎯🎯


साधारणतः सभी मनुष्य प्राणीयों के जीवन में दूख जादा और सुख कम आता है !

जैसे जैसे मनुष्य प्राणी सुखों के पिछे भागता रहता है , वैसे वैसे उसके नशीब में जादा दुख आता है !

और ऐसा व्यक्ति इसी कारण अनेक बार परेशान रहता है ! और परेशानियों को झेलने की मन की स्थिति पूर्ण रूप से समाप्त होती है तब मनुष्य हतबल होता है !

और हतबलता फिरसे एक नये भयंकर परेशानियों में डालती है !


हतबलता पर संपूर्ण विजय प्राप्त करके एक आनंदित तथा नये उर्जा का आनंदित जीवन जिने के लिए अनेक उपाय भी किए जाते है !


चौ-यांशी लक्ष योनियों में साधारणतया मनुष्य प्राणी ही हमेशा जादा दुखी रहता है ! और दुखों का हमेशा एक ही कारण होता है , निरंतर बढती अपेक्षाएं !

और अपेक्षाओं को बोझ निरंतर रहता ही है ! और यही कारण से दुख भी निरंतर बढता रहता है !


एक मनुष्य प्राणी छोडकर बाकी सभी जीव मस्त जीवन जीते है ! क्योंकि एक तो वह सभी जीव अपेक्षा विरहीत जीवन जीते है ! और उन सभी का जीवन भी नैसर्गिक ही होता है !

इसिलिए उनकी कुछ अपेक्षाएं भी नहीं होती है !


मगर मनुष्य प्राणी निरंतर बढती अपेक्षाओं के कारण , निरंतर दुखी भी रहता है !

और हरदिन एक नये चक्रव्यूह में फँसा रहता है !

एक चक्रव्यूह पार करते ही दूसरा चक्रव्यूह हमारे सामने खडा हो जाता है !


अनैर्गीक जीवन , ईश्वराधिष्टित जीवन से दूरीयाँ , अनेक बार मनुष्य प्राणी को दुखों में धकेलने में सहायक होती है !


जादा सुखी जीवन के लिए , जादा पैसों की अपेक्षा , सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति के अथक प्रयास भी जादा धन कमाने की ओर धकेलता है ! और जादा धन कमाने की होड , जादा दुखों की ओर ले जाती है !

और इसी प्रकार से संपूर्ण जीवन ही एक अनाकलनीय चक्रव्यूह में फँसता जाता है ! जिसका कोई समाधान कारक उत्तर भी नहीं मिलता है !


आज संपूर्ण मनुष्य प्राणी साधारणतः भौतिक सुखों के पिछे ही भागता हुआ नजर आ रहा है !


पैसा चाहिए !

खूब पैसा चाहिए !

सभी सुख देनेवाला पैसा चाहिए !

चाहे पैसा कमाने का मार्ग भला हो या बूरा !


एक लाख मिल गये तो दस लाख चाहिए !

दस लाख मिल गये ?

एक करोड़ चाहिए !

दस करोड़ मिल गये ?

सौ करोड़ चाहिए !


बंगला गाडी नौकर चाकर सब चाहिए !

पैसों से मिलने वाले सभी प्रकार के सुख चाहिए !


अपेक्षाएं बढती गई !

अपेक्षाओं का बोझ भी बढता गया !

और अनायासे अनायासे अनाकलनीय चक्रव्यूह भी बढता गया !


इसीलिए मनुष्य प्राणी छोडकर बाकी सब योनीयाँ , सभी सजीव मस्त है , स्वस्थ है , बडे आनंद का और मजे का जीवन जी रहे है !

उन्हें ना पैसा चाहिए , ना बंगला , गाडी ,नौकर चाकर की अपेक्षा है !


जमीन पर खाना , जमीन पर ही सोना !

सारे विधी भी जमीन पर ही ! इसिलिए उनका जीवन सुखों का भंडार है !

उन्हें ना भविष्य की चींता है , ना अगले पिढी के भविष्य की चींता है !

उन्हें ना सिगरेट चाहिए , ना दारू , ना नशा ! और नाही "बाहरी दिखावे के , ऐशोआराम के जीवन की अपेक्षाओं का बोझ !


इसिलए ना उनके जीवन में दुख है ना चक्रव्यूह भेदने की अपेक्षा !

स्वछंद और निरपेक्ष जीवन !


हाँ ....

एक बात तो तय है की ,

मनुष्य जीवन है तो ?

धन भी चाहिए !

धन एक जीवनोपयोगी साधन है ! मगर अंतिम साध्य नहीं है !

और सन्मार्ग से अपेक्षित धन कमाना कोई पाप भी नहीं है !


जीवन का अंतिम साध्य है ईश्वर प्राप्ति ! और ईश्वर प्राप्ति द्वारा नर का नारायण और नारी की नारायणी बन जाना !

इसिलिए ही मनुष्य जन्म है !

और यही ईश्वरी प्रायोजन भी !


धन कमाने के अनेक आध्यात्मिक उपाय भी होते है !

धन की अधिष्ठात्री देवी होती है , माता महालक्ष्मी !

और उसकी असीम कृपा से हमारा जीवन भी धन्य हो जाता है !


आखिर माता महालक्ष्मी हम सभी कि माई है ! ममता मई माँ का प्यार प्राप्त करना भी असंभव नहीं है !

वह जगद् जननी है !

जगद् अंबिका का !


परम कृपालु !

परम ममतामयी !

वात्सल्य मूर्ति !

माँ जगदंबा !

वह हमारे जीवन के सभी प्रकार के चक्रव्यूह का भेदन करेगी ! 

बस्स्...

छोटासा बच्चा बनकर उसके शरण में जाना चाहिए !

उसपर निरपेक्ष ,सच्चा प्रेम करना चाहिए !

आखिर वह हमारी माँ है !

वह भी हमारे प्रेम की भूखी है !

सच्चा , पवित्र , निरपेक्ष प्रेम ही तो हम सभी की आत्मा है ! मगर ऐसा प्रेम प्राप्त होना भी भाग्य का ही भाग है !


हमारी माँ हमारी माई , जगदंबा हमारे वैश्विक ईश्वरीय कार्य परीपूर्ण करने हेतु जो भी प्रेरित होगा , उसे खुद हमारी माँ , बडी असिम कृपा से , बडे प्रेम से , हमारे लिए धन का भंडार भी खोल देगी !

विश्वास चाहिए !

ईश्वरी शक्तियों पर भरौसा भी चाहिए !


तभी जीवन के सभी चक्रव्यूह भी अनायासे ही खुल जायेंगे !


बोलिए....

कोल्हापुर निवासी माता महालक्ष्मी की जय हो !

सद्गुरु आण्णा की जय !

हरी ओम्


ईश्वर की शरण में लेख संपूर्ण !


🕉🚩🕉🚩🕉


 *विनोदकुमार महाजन*

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

संपूर्ण लेखांक भाग २५

ईश्वर