हिंदुराष्ट्र

 *क्या भारत हिंदुराष्ट्र बनेगा* *या नहीं ?* 

✍️ २६७९


🚩🚩🚩🚩🚩


भारत....

हिंदुराष्ट्र था , है और सदैव रहेगा !

इसीलिए भारत हिंदुराष्ट्र कब बनेगा ?

यह लोगों के मन का संशय तथा एक भ्रम है !


पहला कारण

जिस समाज की संख्या अधिक होती है , उसी समाज का देश

यह वैश्विक निती रही है !

इसीलिए भारत बहुसांख्यकीय आधार पर केवल हिंदुराष्ट्र ही है !


दूसरा कारण

जब धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ तब

पाकिस्तान बना

मुस्लिम देश

अनायासे बचा हुवा हिंदुओं का भू प्रदेश

हिंदुराष्ट्र ही हो गया ना ?

भलेही वह खंडित राष्ट्र ही हो !


सिधी सी बात है ना दोस्तों ?


अब मजा देखो !

हिंदुस्थान में , बहुसंख्यक हिंदुओं के ही देश में ,

कुछ गलत लोगों ने

यहाँ पर एक गहरी चाल चली , दोहरी नितीद्वारा हिंदू धर्म , हिंदू समाज और आदर्श हिंदू संस्कृति नामशेष करने की गहरी साजिश रची और

कुछ कानून ही ऐसे बनाए जो....हिंदुत्व की विचारधारा को ही चोट पहुंचायेंगे !


पाकिस्तान में धिरे धिरे

हिंदुओं का खात्मा किया गया !

और ?

हिंदुस्थान में बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक का खेल रचाकर , हिंदुत्व पर जानबूझकर हमले किए गए ! और हिंदुत्व को चौतरफा बदनाम करके , आदर्श संस्कृति को नामशेष करने की गुप्त रणनीति तथा भयंकर कुटिल साजिश रची गई !

और भोलाभाला सहिष्णु हिंदू समाज इस जाल में अनायासे फँसता गया !

यह बहुसंख्यक हिंदुओं का देश हिंदुत्व की विचारधारा पर ही चलता है , यह महत्वपूर्ण बात ही , हिंदुओं को जातिपाती में लडाकर , भूलाई गई !


है ना षड्यंत्रकारीयों के सैतानी दिमाग की कमाल ?


फिर धीरेसे समाजवादी शब्द जोडकर और जादा हिंदुत्व को चोट पहुंचाने की गुप्त रणनीति बनाई गई !

वह भी कानून के दायरे में रहकर ही यह चाल चली गई !

हिंदुओं को अंधेरे में रखकर !


अब धिरे धिरे षड्यंत्रकारीयों के असली चेहरे और मुखौटे देश के सामने आ रहे है !

धिरे धिरे हिंदू समाज मन जाग रहा है और सच्चाई जान रहा है !


मगर सच्चाई जानने के लिए और भी लडाई लडनी बाकी है ! क्योंकी जातिभेद का जालिम जहर आज भी हिंदुत्ववादीयों को परेशान कर रहा है !

इसीलिए समाज जागृती अभियान तेज करना पडेगा ! 

और जिस दिन सौ प्रतिशत समाज जागृती होगी....तब....

जहरीले षड्यंत्रकारीयों के पुतले भी इस देश से जागृत समाज द्वारा स्वयंस्फुर्ती से तोडे जायेंगे !


यह एक उस्फुर्त प्रतिक्रिया होगी !

और भविष्य में ऐसा होनेवाला भी है !


अब रही हिंदुराष्ट्र निर्माण की और कानूनी तौर पर घोषणा होने की !

इसके लिए अचूक और यशस्वी रणनीति अपनाकर ही और कूटनीति द्वारा ही ऐसी घोषणा हो सकती है !


कूटनीति में अचूक रणनीति तो होती ही है ! मगर इसके साथ ही योग्य समय पर खेले गये कानूनी दाँवपेंच और इसके लिए संपूर्ण गुप्तता भी महत्वपूर्ण होती है !


इस बार चारसौ पार का

नारा अगर गुप्त रहता , घुसपैठियों का संपूर्ण बंदोबस्त विशेषतः मतदार सुचियों में , उसी समय कानून के दायरे में किया जाता और जमीनी तौर पर , मगर गुप्त रूप से सभी हिंदुओं को , सौ प्रतिशत हिंदुओं को , विशिष्ट रणनीति द्वारा , मतदान बुथ तक पहुंचाया होता....तो....?

चारसौ पार तो होता ही

और कानून के दायरे में रहकर भी

हिंदुराष्ट्र की कानूनी घोषणा हो जाती !


चारसौ पार के जाहिर नारों से , षड्यंत्रकारी दिमाग जागृत हो गया और उसे....

संविधान खतरें में का 

नारा देने का मौका मिल गया !


इसिलिए कानूनी दाँवपेंच , गुप्तता और अचूक रणनीति

ही यश की चाबी हाथ में देती है !


अब रही बात

अखंड भारत की !

क्या सचमुच में यह भी संभव है !?


जब ईश्वर की इच्छा , नियती का साथ , साथ में आचार्य चाणक्य जैसी अचूक रणनीति होती है तो....

असंभव लगने वाला कार्य भी संभव में बदल जाता है !


एक छोटासा इस्राएल अपनी अस्तित्व की लडाई तो लड ही रहा है ! इसीलिए दुश्मनों को परमाणु हथियारों से हरतरफ के प्रयासों से रोक रहा है ! साथ ही 

" ग्रेटर इस्राएल की भी "

गुप्त और अचूक रणनीति भी बना रहा है !

वह भी वैश्विक दबावतंत्र को भी नजरअंदाज करके !

कमाल है ना उनके इरादों की और अचूक यशस्वी रणनीति की ?


आजादी के बाद हिंदुत्व का नामोनिशान ही मिटाने के लिए ऐसे ही गुप्त तरीके अपनाए गये , परीणाम स्वरूप आज हिंदुत्व पर गुप्त तरीकों से , अज्ञात तरीकों से , चौफेर हमले करने की अचूक रणनीति अपनाई जा रही है !


इसीलिए हिंदुत्व बचाने के लिए , हमें भी इस्त्राएल जैसी गुप्त और यशस्वी रणनीति तो बनानी ही पडेगी !

साथ ही आजादी के बाद , गुप्त षड्यंत्रों द्वारा हमारा भू प्रदेश जानबूझकर किसी दुश्मन देश को दिया गया है ,

तो उसे भी फिरसे वापिस लाने के लिए ,

ग्रेटर इस्राएल की संकल्पना को स्वीकारना होगा !


जो भी हिंदुत्व की विचारधारा से जुड़े हुए लोग , समाज , देश है , उन्हें समझाकर , अपने ....

अखंड भारत के संकल्पना के साथ जोडना होगा !


शक्ति , भक्ति और संवादों द्वारा , घरवापसी यशस्वी अभियान चौतरफा चलाना होगा !


भविष्य में

अखंड भारत का अधूरा सपना तो जरूर पूरा होकर ही रहेगा !

भलेही आज यह बात असंभव सी लगती हो !


रही बात हिंदुमय विश्व की !

इसमें विस्तृत तथा विस्तार से विवेचन करने के लिए , अलग लेख ही लिखना पडेगा !

मगर एक बात तो पक्की तय है की ,

सृष्टिचक्र का विधान जब तय होता है और सृष्टिकर्ता ईश्वर जब अपनी रचना के अनुसार कार्य को गती देता है तो....?

ऐसे समय में य:कश्चित मनुष्य प्राणी , वह चाहे कितना भी ताकतवर , बलवान और कुटिल षड्यंत्रकारी हो ?

नियती और सृष्टि के आगे मजबूरन घुटने टेक ही देता है !


हिंदुमय विश्व अर्थात ईश्वर निर्मित सत्य सनातन धर्म का संपूर्ण धरती पर राज्य ,

यह एक आज की घडी में शायद मनोरंजन तथा कविकल्पना की बात हो सकती है , मगर....

शक्तिशाली ईश्वरीय शक्तियों के आगे हर मनुष्य को झुकना ही पडता है !


वैसे तो हिंदुमय विश्व की शुरूआत तो नि:संशय आज की घडी में , हो ही चुकी है !


आज के समय में , नियती के चक्र के अनुसार , समय तो करवट बदल ही रहा है और संपूर्ण विश्व में तेज गति से , हिंदुत्व की लहर भी तेज होती जा रही है !

यह भी हम सभी जागृत महात्माएं तो जान भी रहे है !


और भविष्य में , 

सभी धर्मीय भी हिंदुत्व की ओर तेज गती से बढेंगे !

और घरवापसी अभियान भी  गतिशील होगा !


इसीलिए भविष्य में

हिंदुमय विश्व की संकल्पना साकार रूप लेगी !


भविष्य में , एक अवतारी युगपुरूष भी जो आज धरती पर गुप्त रूप से भ्रमण कर रहा है , प्रकट होकर , संपूर्ण विश्व मानव समुह को , हिंदुत्व और सनातन धर्म का महत्व समझायेगा !

और ईश्वरी शक्तियों के साथ सभी को जोड देगा !


इससे पहले संपूर्ण धरती पर भयंकर तेज गती से विनाशकारी उथलपुथल होगी !

जो आज आरंभ भी हो गई है !


आज के लेख में बस् इतना ही ! आगे प्रभु इच्छा !


हरी ओम्

जय श्रीराम

विष्णु भगवान की जय


🚩🚩🚩🚩🕉


 *विनोदकुमार महाजन*

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

संपूर्ण लेखांक भाग २५

ईश्वर