मन का अमीर
वास्तव
आर्थिक स्थिती भी अमीर
और मन से भी अमीर
ऐसा उदाहरण बहुत कम
दिखाई देता है
आर्थिक स्थिती से गरीब
मगर मन का अमीर
ऐसे व्यक्तियों की दोस्ती भी
आनंददायी होती है
क्योंकी ऐसा व्यक्ती निरपेक्ष होता है
और मुसिबतों में भी सहाय्यक होता है
मगर ऐसे उदाहरण बहुत कम मिलेंगे
आर्थिक स्थिती से उत्तम
मगर मन का सदैव भिकारी
ऐसे व्यक्तियों का सहवास भी
हमेशा पिडादायक होता है
आर्थिक स्थिती से भी भिकारी
और मन का भी भिकारी
ऐसे व्यक्तियों का सहवास तो
भयंकर नारकीय जीवन
जैसा होता है
इसिलिए दोस्ती करनी ही है
तो मन के अमीर व्यक्तियों
से ही किजिए
उसकी आर्थिक स्थिती चाहे
अच्छी हो या बूरी
ऐसे व्यक्तियों के सानिध्य में
हमेशा आनंद ही मिलता रहेगा
मगर मन के अमीर कितने मिलेंगे
यह भी तो एक प्रश्न ही है
हरी ओम्
विनोदकुमार महाजन
Comments
Post a Comment