एक सितारा...

 एक सितारा और चमकेगा 


आसमान में एक सितारा

हमेशा चमकता रहता है

नाम है, " ध्रुव बाळ "


अनेक जहरिले सागर पार करके

अनेक जहर को हजम करके

अनेक ज्वालाओं तथा आग में

निरंतर जलने के बाद भी


फौलाद जैसा...


एक और तारा आसमान में

फिरसे चमकेगा

संपूर्ण पृथ्वी को प्रकाशमान करेगा

अधर्म का अंधियारा मिटायेगा

पापियों का सदा के लिए

सर्वनाश कर देगा


ऐसा एक तेजस्वी तारा दुबारा

आ रहा है...

ईश्वरी इच्छा से


देखते है,

प्रारब्ध गती के अनुसार उसका भी चमकने का समय

कब आता है ?


हरी ऊँ

विनोदकुमार महाजन

३/२/२०२१

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र