कौन बनेगा शासक ?

 *उत्तर तो देना ही पडेगा

देश को तोडऩे के लिए देश में अनेक मार्गों से फैलाई गई अराजकता समाप्त करके देश में संपूर्ण शांती,सौहार्द, प्रगती,एकता निर्माण करने का आज एकमेव उत्तर क्या है ?

देश के विकास को रोकने वाले राष्ट्र द्रोही ताकतों का सदा के लिए नामोनिशान मिटाने का सही और कानूनी उत्तर क्या है ?


ठंडे दिमाग का आध्यात्मिक, अनुशासन प्रिय,कठोर निर्णय लेनेवाला,क्रूर शासक ही स्थिति को काबू में ला सकता है ?


उत्तर आपको देना है।


और संपूर्ण देश में विशिष्ट उद्दीष्ट सामने रखकर जानबूझकर फैलाया गया अराजक समाप्त होकर देश आगे भी बढ सकता है तथा

विश्व गुरू 

भी

बन सकता है।


जरूरत है तुरंत ,अनेक बाधाएं तथा रूकावटें, जो प्रगति तथा विकास के आड आ रही है,उसे समाप्त करनेवाला एक ठंडे दिमाग का शासक।


कौन बनेगा ? ऐसा कठोर शासक ?


( ठंडे दिमाग का क्रूर मगर आध्यात्मिक युगपुरुष देश में और विश्व पर राज करेगा ,जो भारत में अवतरित होगा। : - एक फ्रेंच भविष्य वेत्ता नेस्ट्रोडमस की भविष्यवाणी )


क्या यह भविष्यवाणी सत्य साबित होने का समय नजदीक आया है ?


हरी ओम्


 *विनोदकुमार महाजन*

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस