इस्कॉन

 इस्कॉन का विश्व परिवर्तन के लिए,जबरदस्त,बेहतरीन वैश्विक कार्य !!!

( लेखांक : - २०८९ )


विनोदकुमार महाजन 

🙏🕉🚩🚩🚩

-------------------------------

सभी हिंदु समाज के लिए,

सभी सनातन प्रेमीयों के लिए,

सभी मानवता प्रेमीयों के लिए,

संपूर्ण देशवासियों के लिए,

संपूर्ण वैश्विक मानवसमुह के लिए....

बडे गर्व का,अभिमान का,हर्षोल्लास का...विषय है...

नाम है...!!!

" इस्कॉन...!!!"


जी हाँ साथीयों,

जब साधारण इंन्सान भी इस्कॉन जैसे महान, वैश्विक, आध्यात्मिक संगठन से जूड जाता है...

तो वह हर इंन्सान...

भक्ति मार्ग में लीन होकर ,तल्लीन होकर,ईश्वर स्वरूप बन जाता है !

कृष्णमय हो जाता है !


सनातन संस्कृति का ,ईश्वर भक्ति का, कृष्ण भक्ति का,महत्वपूर्ण कार्य विश्व के कोने कोने में पहुंचाकर मानवता जिवीत करने का तथा ईश्वरी सिध्दांतों को विश्व पटल पर पुनर्स्थापित करने का महान कार्य इस्कॉन द्वारा किया जा रहा है !


सर्वश्रेष्ठ कृष्ण भक्ति, संपूर्ण समर्पित भाव,भगवान श्रीकृष्ण के प्रती उच्च कोटि का भावविभोर भाव ,कृष्ण भक्ति में तल्लीन होकर वह कृष्ण भजन गाते गाते सुंदर नाचते गाते ईश्वरी चिंतन द्वारा ,भक्ति रस द्वारा,संपूर्ण मानव समाज के आध्यात्मिक सुखों की अभिलाषा करते करते सर्वांगसुंदरता का मिलन और मिलाफ देखकर,

हर एक मनुष्य प्राणी का रोम रोम हर्षोल्लासीत हो उठता है !

भजन करते करते नाचते गाते दिव्य भक्त और भक्ति की अवर्णनीय मिसाल देखकर,मनुष्य प्राणी ही नहीं तो संपूर्ण सजीवों का चैतन्य जागृत हो उठेगा !ऐसा जबरदस्त शक्तिशाली माहौल...!

इतनी जबरदस्त भक्ति और शक्ति उस जबरदस्त, अप्रतीम, अवर्णनीय माहौल, परमानंद,कृष्ण भक्ति में दिखाई देता है !


आप सभी को नम्र निवेदन है की,आप सभी पुण्यात्माएं मनुष्य जन्म की सार्थकता के लिए, जरूर कृष्ण भक्ति में और भगवान श्रीकृष्ण में एकरूप होकर जीवन को धन्य बनाकर, हर्षोल्लासीत होकर आनंद से जीवन में बहार लाने के लिए, जरूर इस्कॉन, अर्थात हरे कृष्णा में सम्मीलित हो जाईये !

विश्व के कौनसे भी कोने में भी आप रहते है ...

तो भी कृष्ण भक्ति के लिए, कृष्ण से एकरूपता पाने के लिए, और मनुष्य जन्म की सार्थकता के लिए...

इस्कॉन से जरूर जुडिए !


भक्ति वेदांत प्रभुपाद जी ने आप सभी के कल्याण का यह बेहतरीन मौका आप सभी को उपलब्ध करके दिया है !


हमारा, हम सभी सत्य प्रेमियों का,ईश्वर भक्तों का,मानवता प्रेमियों का यह बहुत ही बडा सौभाग्य है !


कृष्ण भक्ति तथा भगवत् गीता का प्रचार - प्रसार करने के लिए,

इस्कॉन द्वारा एक जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है !

एक जबरदस्त भक्तिरथ आपके, हर गली - गाँव - शहरों में आ रहा है !

( लिंक खोलकर यह भक्तिरथ का वीडियो जरूर देखिए )

आप सभी कृष्ण प्रेमीजनों को,ईश्वर प्रेमीयों को,मानवता प्रेमीयों को नम्र निवेदन है कि...

ऐसे जबरदस्त भक्तिरथ का बडे आनंद से,हर्षोल्लास से स्वागत किजिए !

साथियों,

यह भक्तिरथ नहीं है, बल्कि विश्व परिवर्तन की लहर लाकर संपूर्ण मानवसमुह को ईश्वरी सिध्दांतों से जोडने का ,संपूर्ण मानवजाती को आनंदित करने का,एक बेहतरीन मौका आपके घर,मोहल्ले में आ रहा है !

बडे भक्तिभाव से भगवत् गीता का बेहतरीन धर्म ग्रंथ लेकर जबरदस्त कृष्ण भक्ति की मिसाल बनकर वैश्विक परिवर्तन की तेजस्वी लहरों में सम्मिलित हो जाईये !


देशविदेशों में अनेक कृष्ण भक्त अपना अस्तित्व भूलकर कृष्ण भक्ति में एकरूप हो रहे है ! आप सभी भी एक अवर्णनीय आनंद लेने के,भक्ति भाव से नाचने गाने का मौका प्राप्त कर सकते है !


बडे हर्षोल्लास से भक्तिरथ का स्वागत किजिए !


न जाने स्वयं भगवान श्रीकृष्ण कौनसे भक्तों के रूप में आकर आपको दिव्य दर्शन देंगे,और आपके जीवन का संपूर्ण सार्थक करेंगे, कल्याण करेंगे , यह आपको पता भी नहीं चलेगा !


इस्कॉन के हर एक भक्तिरस के कार्यक्रमों में बढचढकर सहभागिता लिजिए, हिस्सा लिजिए !


जीवन का एक एक पल कृष्ण भक्ति के बिना व्यर्थ जा रहा है,निरर्थक जा रहा है ,साथियों !

कृष्ण भक्ति में सहयोगी बनकर नरदेह का सार्थक करने का यह बेहतरीन मौका आपके नजदीक आया है....आपके घर के पास आ रहा है...!!@

" इस्कॉन के रूप में ...!!! "


हर्षोल्लासीत होकर प्रत्यक्ष भगवान श्रीकृष्ण का स्वागत किजिए !

आपकी चेतना जगाने के लिए,

आपको नवजीवन देने के लिए,

यह सभी कृष्ण भक्त आपको स्वर्गीय आनंद प्राप्ति का एक जबरदस्त, बेहतरीन मौका दे रहे है !


आईये, कृष्ण भक्ति से जुडते है !

इस्कॉन से जुडते है !


।। हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे ।।

।। हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे ।।


भगवान गोपाल कृष्ण की जय !

हरी ओम् !

हरे कृष्णा !


( मेरे हजारों लेख पढने के लिए

1 ) globalhinduism.online

और...

2 ) globalhinduism.in

लिंक खोलकर,

विश्व परिवर्तन के मेरे  कार्यों में बढचढकर हिस्सा लिजिए और मेरे लेख जरूर पढिये )

दि. १५/१०/२०२२

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस