मध्यावधी
*मध्यावधी चुनाव की कितनी संभावना होगी ??*
✍️ २५१३
❓❓❓❓❓❓
क्या लोकसभा चुनाव की मध्यावधी की संभावना दिखाई देती है ?
आज का माहौल देखकर तो यही लगता है की साधारणतः डेढ साल बाद मध्यावधी लोकसभा चुनाव होने की संभावना तो दिखाई देती है !
इस दौरान बिजेपी अपनी शक्ती जबरदस्त तरीकों से बढायेगी !और ४०० पार की यशस्वी रणनीती भी बनाई जायेगी !
अगला प्रधानमंत्री का चेहरा योगी आदित्यनाथ होगा !
जो संपूर्ण भारतीय समाज में नया जोश और चैतन्य तथा प्रभाव निर्माण करेगा !
इसी कारण हिंदुओं में मतदान के लिए जोश बढेगा ! और विक्रमी मतदान भी होगा ! जिसका फायदा बिजेपी को जबरदस्त होगा !
क्योंकी मोदिजी उनके ही वचनानुसार उनकी ७५ उमर के बाद या तो राजकीय संन्यास लेंगे ! अथवा अगले राष्ट्रपती पद के दावेदार बनेंगे !
विपक्ष भी चौतरफा खोकला होगा ! आपसी कलह के कारण अलग अलग चुनाव लडेगा !
और मतविभाजन का फायदा बिजेपी को मिलेगा !
बोगस मतदान और विरोधीयों का नेरेटीव फैलाकर समाज संभ्रमित करके ,मतदान बढाने का जाल भी धाराशाई हो जायेगा !
और ४०० पार होने के बाद भारतीयों का भाग्य तेजीसे बदलेगा !
मैं कोई ज्योतिष शास्त्रीय आधार पर भविष्यवाणी नही कर रहा हूं ! बल्की तर्कशास्त्र के आधार पर भविष्य में क्या हो सकता है इसका विश्लेषण करने का प्रयास कर रहा हूं !
२४ के चुनाव से पहले भी मैंने यही लिखा था की , मतदान का प्रतिशत बढेगा तो बिजेपी की सिटे बढेगी ! और मतदान का प्रतिशत गिरेगा तो बिजेपी की सिटे भी गिरेगी !
और जो सही हुवा !
मुझे आश्चर्य इस बात का होता है की , हिंदुओं का मतदान प्रतिशत बढाने का और ऐसी यशस्वी रणनीती बनाने का वरीष्ठ स्तरपर विशेष प्रयास क्यों नही किया गया ?
खैर !
जो हो गया सो हो गया !
मगर भविष्य में इसी विषयानुसार यथोचित निर्णय भी लिये जायेंगे !
और जो निर्णय अपेक्षित परिणामों में बदल जायेंगे !
हर हर महादेव !
*विनोदकुमार महाजन*
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
Comments
Post a Comment