चाईना और मोदिजी

 चाईना की जागतीक रणनीति और मोदीराज https://globalhinduism.online/?p=1526


चाईना की जागतीक रणनीति

और मोदीराज....

--------------------------------------

चाईना की महत्वाकांक्षा संपूर्ण विश्व जानता है। विस्तार वाद को बढावा देने की और अपनी सिमाओं को बढाने की रणनीति चाईना हमेशा आजमाता आ रहा है।


अब देखते है चाईना की वैश्विक रणनीति तथा वैश्विक शक्तिशाली नेता मोदिजी के बारे में विस्तृत विवेचन इस लेख में।


अमरीका जागतीक स्तर पर एक शक्तिशाली राष्ट्र है।और अमरीका के डोनाल्ड ट्रंप की राजनीति तथा रणनीति हिंदुस्तान तथा मोदिजी के नजदीक घुमती थी।इसीलिए चाईना ने बडे कुशलता से अंडरग्राउंड फिल्डिंग लगाकर ट्रंप को जागतीक रणनीति से ही दूर हटाया।मतलब साफ हुवा,मोदिजी की बढती हुई वैश्विक शक्ति को रोक लगाने का पूरा प्रयास किया गया। अब के अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष बायडन कम्यूनिस्ट विचार धारा के होने के नाते बायडन कभी भी मोदी समर्थक नही हो सकते।


दूसरी तरफ शक्तिशाली तथा जागतीक स्तर पर भयंकर आक्रामक इस्त्राएल की ओर देखेंगे तो वहाँ के राष्ट्र प्रमुख नेतान्याहू भी मोदी समर्थक तथा मोदी प्रशंसक थे।नेतान्याहू को भी एक शक्तिशाली साजिश के द्वारा सत्ता से दूर हटाया गया।

मतलब ?

मोदिजी की जागतीक शक्ति और कम करने में थोडी मदद मिली।


मगर फिर भी जापान, आँस्ट्रेलिया,रशीया,कुछ मुस्लिम राष्ट्र में मोदिजी अपना धाक आज भी जमाए हुए है।और चाईना की कुटिल निती को रोकने के लिए मोदिजी आज भी

शक्तिमान

की तरह काम कर रहे है।


मगर चाईना जानता है की मोदी नाम का रसायन भयंकर है।अगर मोदी को नही रोका गया तो यह शख्स 2024 में जीतेगा तो वैश्विक स्तर पर चाईना की दुर्दशा हो जायेगी।


और इसीलिए चाईना मोदिजी के खिलाफ राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र बनाकर मोदिजी को निचे गिराने के प्रयास में लगा हुवा है।

किसान आंदोलन तो एक बहाना है।अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठनों का सहारा लेकर चाईना दिनरात हिंदुस्तान में अराजकता फैलानी की और मोदिजी को निचे खिंचने की कोशिश कर रहा है।

दुर्दैव से हमारे ही देश के कुछ गद्दार, बेईमान, नमकहराम, राष्ट्र विघातक...पाकिस्तान प्रेमी, चाईना, रोहिंग्या प्रेमी गुप्त रूप से अंडरग्राउंड होकर चाईना का साथ दे रहे है।

और सबसे खतरनाक बात यही है।

देश के बाहर के शत्रु के बगैर अंदर का शत्रु देश को तोडऩे के लिए घास लगाये बैठा है।जैसे इनकी शक्ति बढती है,चाईना को मजबूती मिलती है।


और मोदिजी बडे ठंडे दिमाग से देश के अंदर के और बाहर के शत्रुओं को मात दे रहे है।


अगर कृषि कानून मोदिजी पिछे नही लेते तो देश में छिपे हुए गद्दार, पाकिस्तान और चाईना,उनका षड्यंत्र सफल हो जाता।और मोदिजी ने भयंकर शलाजवाब तरीकों से चाईना का यह वार भी पलट दिया है और चाईना को ऐसा भयंकर झटका दिया है की,चाईना आज भी उस झटके से संभल नही सका है।


जोर का झटका धिरे से लगे।


इसीलिए ही कृषि कानून वापिस लेना पडा है।भविष्य में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय राजनीति में इसका असर जरूर दिखाई देगा।और संपूर्ण देशवासियों को तब यह भी पता चलेगा की,कृषि कानून वापिस लेने का उद्देश्य क्या था और इससे देश को कितना और कैसे लाभ हुवा।


देश की जनता आज संभ्रम में जरूर हो सकती है।मगर साथियों, मोदिजी कभी भी गलत निर्णय नही ले सकते है।


हो सकता है की,देश के अंदर के शत्रु अंदर से वार करें,घात करें।और देश में जब भयंकर अराजकता होगी तब उसी समय

देश का बाहर का शत्रु भी वार करें,घात करें,हमला करें।


और यही दाँव आज उन देशद्रोही ताकतों पर,पाकिस्तान, चाईना प्रेमियों पर उल्टा पड गया है।और इसिलिए उपर से आनंदोत्सव तो मना रहे है...मगर इस घाव से सारे देश के दुश्मन तिलमिला रहे है।


निचे से चड्ढी भी निकल गई,इज्जत भी गई।और दाँव भी उल्टा पड गया।


भाईयों,

देश में अराजकता फैलाने का काम फिर भी रूका नही है।और और नाही रूकने वाला है।और 2024 तक ऐसा भयंकर षड्यंत्र चलता ही रहेगा।


और दिनबदिन मोदिजी और जादा शक्तिमान तो बनते ही जायेंगे।और उनके निर्णय भी अब सख्त तथा कठोर भी होते जायेंगे।शायद आपको कुछ दिनों बाद यह भी पता चल जायेगा की,देशविरोधी कार्य करनेवाली सभी राष्ट्र विघातक शक्तियों का एक तो पूरा सफाया हुवा है,अथवा उनकी राष्ट्र विरोधी कार्य करने की पूरी शक्ति ही समाप्त हो गई है।


युंही मोदिजी पिछे नही हटें है साथीयों।याद रखना, जरूर कुछ अच्छा होनेवाला है।और राष्ट्र द्रोहियों की कमर तोडऩे का समय भी नजदीक आया होगा।


और जब ऐसा होगा,तब चाईना, पाकिस्तान की बेचैनी और बढेगी।और हो सकता है शायद चाईना, पाकिस्तान, अफगानिस्तान की नई सरकार और कुछ चाईना प्रेमी राष्ट्र हिंदुस्तान पर हमला करने की सोच से आगे आ सकते है।

और अगर ऐसा हुवा तो संपूर्ण विश्व पाकिस्तान, चाईना के खिलाफ हिंदुस्तान के पक्ष में जमीनी तौर पर हिंदुस्तान के पिछे संपूर्ण शक्ति से खडा होगा।


और चाईना तथा पाकिस्तान अनेक भागों में खंडित होगा।तथा जागतीक उग्रवाद का भी सदा के लिए सफाया भी हो जायेगा।

चाईना के कोरोना व्हायरस का बदला लेने के लिए आज भी संपूर्ण विश्व समय का इंतजार कर रहा है।


जब चाईना, पाकिस्तान का खात्मा होगा तो संपूर्ण विश्व भी चैन की साँस लेगा।


और संपूर्ण विश्व के हिरो होंगे

मोदिजी....


देखते है भविष्य काल के उदर में क्या क्या छिपा हुवा है ?

तब तक के लिए

हरी ओम्

-----------------------------------

लेखक,

अंतरराष्ट्रीय पत्रकार,

विनोदकुमार महाजन.

23/11/2021

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस