हिंदु राष्ट्र के लिए

 *हिंदुत्व की राष्ट्रीय आंतरराष्ट्रीय लहर लानी है तो यशस्वी रणनीती बनानी होगी !* 

------------------------------------

संन्माननीय  और परम वंदनीय श्री.आनंद मिश्राजी यह लेख मैं आपको समर्पित कर रहा हुं !

आज आप बेंगलोर से फ्लाईट से दिल्ली जा रहे है ! 


आपके ईश्वरी कार्यों को तथा 

" *हिंदुराष्ट्र निर्माण "*

के आंतरिक ध्यास को ईश्वर जरूर गती देगा ऐसी प्रभू के चरणों पर प्रार्थना करता हुं !

स्व.अटलजी, अडवाणी जी से लेकर मोदी,योगीजी से भी आपके अतुट आत्मीय रीश्ते रहे है,यह हमारा सौभाग्य है !


आप मेरे लेख पढकर हमेशा मुझे फोन करके प्रोत्साहित करते रहते है यह भी मेरा परम सौभाग्य है !

आप जैसे पुण्यवान बुजुर्ग के आशिर्वाद से ही मेरे अनेक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय कार्य को गती जरूर मिलेगी ऐसी आशा करता हुं !


मेरा हर लेख आप गहराई से पढते है और उसपर मनन,चिंतन करते है...यह भी मेरा सौभाग्य है !

कालभैरव सोनारी का भी लेख आपने पढा और सोनारी जाने के लिए जानकारी भी ले ली यह भी मेरे लिए गर्व का विषय है !

मेरी कुंडलिनी जागृती,मेरे पारिवारिक रिश्तों पर भी आप बातें करते है यह भी मेरा भाग्य है !


राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय कार्यों को गती देने के लिए मुझे आप से सभी प्रकार के सहयोग की तुरंत सख्त जरूरत है ! 

 *हिंदुराष्ट्र निर्माण*

तथा 

 *भारत को विश्व गुरु बनाने* के आपके अंदर के कार्यों को मैं जरूर गती दे सकता हुं ! इसके लिए अगर आपके द्वारा मुझे *अपेक्षित साधनों की* तुरंत पूर्ती होगी तो मैं यह ईश्वरी कार्य वायुगती से आगे बढा सकता हुं !

आज हिंदुत्व को वायुगती से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे ले जाने के लिए एक *जबरदस्त निती* बनाकर एक *सामर्थ्यवान लहर*

निर्माण की जायेगी तो,

 *ईश्वरी सिध्दांत और हिंदुत्व* 

की संपूर्ण जीत मैं करके ही दिखाऊंगा ! यह मेरा आपसे वादा है !

और मैं वादे का पक्का हुं ! वादा निभाने के लिए मैं मेरे जान की भी पर्वा नही करता हुं !


 *चौतरफा वैश्विक क्रांति*

के लिए आपसे संपूर्ण सहयोग प्राप्त होगा ऐसी अपेक्षा करता हुं !

आज मैं भयंकर आर्थिक मुसीबतों में फँसा हुवा हुं !और *आर्थिक सहयोग के बिना* 

कार्य सफलता नामुमकिन है !

पल पल ,हर समय व्यर्थ जा रहा है ! जीवन का एक एक दिन *प्रभु कार्य के बिना व्यर्थ* 

जा रहा है !

अब अगला जनम् नही ! इसी जनम् में संकल्पित

 *हिंदु राष्ट्र निर्माण का* 

कार्य वायुगती से पूरा करना है !

इसके लिए आपका संपूर्ण सहयोग तथा आशिर्वाद प्राप्त होगा तो कार्य को जरूर गती मिलेगी !


किडे मकौड़े भी पैदा होते है और मर जाते है ! इसी प्रकार से अनेक मानव पैदा होते है और किडे मकौड़े जैसे व्यर्थ जीवन गँवा देते है और मर भी जाते है !


मगर मेरा और आपका भी जीवन जीने का मकसद ही कुछ अलग है ! *कुछ भव्य दिव्य ऐतिहासिक कार्य हम पिछे* छोडना चाहते है ! और आपका मेरा चौबिसों घंटे आंतरिक ध्यास भी यही है !

 *और इसे हम पूरा करके ही रहेंगे !* 


प्रणाम !


हरी ओम्

------------------------------------

 *विनोदकुमार महाजन*

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र