चलो क्रांति की ओर

 *टिव्ही चैनल वालों सावधान रहिए, हमने भी क्रांति की लहर आरंभ की है....*

-------------------------------------

अनेक प्रसार माध्यम बहुतांश मात्रा में हिंदुत्व विरोधी एजेंडा क्यों चला रहे है ? राष्ट्र द्रोहियों की,पाकिस्तान प्रेमियों की शक्ति बढाने में 

" *इनडायरेक्ट रूप से "*

क्यों सहयोग कर रहे है ?राष्ट्र द्रोही शक्ति को क्यों अच्छा दिखाने की कोशिश कर रहे है ?

विशेषता ड्रग्स मामले में चौबिसों घंटे यही एकमात्र न्यूज क्यों चला रहे है ? ड्रग्स माफियाओं को देश का हिरो दिखाने की क्यों कोशिश की जा रही है ?

देश में दुसरे कोई अच्छे समाचार है भी या नही ? दिपावली के सुंदर दिवस,अनेक उत्सवों में लोगों द्वारा बढचढकर हिस्सा लेना,ऐसे शुभ और पाँझिटिव्ह समाचार क्यों नही चलाये जाते है ?

लोगों के मन में अच्छे और सच्चे विचार और संस्कृति को मजबूत करने में ,भारतीय संस्कृति को विश्व में बढचढकर दिखाने में बहुतांश प्रसार माध्यम क्यों आगे नही आ रहे है ?

विशेषता बहुतांश प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,

देश में *नैरेटिव बढाने का गुप्त* एजेंडा क्यों चला रहे है ? 

मगर याद रखना यह हिंदुस्तान है । और यहाँ हमेशा सच्चाई की ही जीत होती आ रही है।

 *और जनमानस अब क्रांति की लहर लाने के लिए भी आगे बढ रहा है।*

क्योंकि अब सोशल मीडिया भी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया को भारी पडता जा रहा है।


सभी देशप्रेमियों को मेरा नम्र निवेदन है की,

अब ऐसे नेरेटिव बढाने वाले प्रसार माध्यमों का बहिष्कार किजिए।उनके प्रोग्राम, न्यूज देखना बंद किजिए।इनको विज्ञापन देना बंद किजिए।

इनका टिआरपी घटेगा और आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होगी,तो इनकी खोपड़ी एटोमेटीकली ठिकाने पर आयेगी।इसके साथ ही राष्ट्र द्रोही शक्तियों का भी सामुहिक, सामाजिक शक्ति द्वारा जमकर 

बहिष्कार किजिए।


 *संगठन में बहुत शक्ति होती है साथीयों।*


एक दिन ऐसा भी आयेगा की,यह नेरेटिव बढाने वाले प्रसार माध्यम जो आप चाहते है वही न्यूज चलाने के लिए विवश हो जायेंगे।


 *चलो,सामुहिक, सामाजिक शक्ति द्वारा नेरेटिव बढाने वाले राष्ट्र द्रोही शक्तियों पर जमकर प्रहार करते है । क्रांति की लहर लाकर नवसमाज निर्माण की ओर बढते है।*


हरी ओम्

-------------------------------------

 आपको चौबिसों घंटे पाँझिटिव्ह एनर्जी देनेवाला,और सत्य की शक्ति बढाने वाला,

सदैव आपका,

 *विनोदकुमार महाजन*

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस