हर हिंदु को....

 हर हिंदु को....

( लेखांक : - २१२१ )


विनोदकुमार महाजन

------------------------------

हर चुनाव में हिंदुओं को मतदान के लिए घर से बाहर निकलना पडेगा !

मतदान न करनेवाले आलसी हिंदुओं को समझाना होगा !

एक जबरदस्त शक्तिशाली तगडी राष्ट्रीय रणनीति बनाकर, हर हिंदु को मतदान के लिए घर से बाहर निकालना होगा !


यह दाईत्व मुझे दिया जाता है तो मैं मेरे क्षमता के अनुसार, सद्गुरु तथा ईश्वरी कृपा से,राष्ट्रीय महाक्रांति लाने के लिए मैं सक्षम हुं !

कुछ साधनों की आपुर्ति होगी तो...नमुमकिन कुछ भी नहीं है !


तब...हिंदुराष्ट्र बनाने में कौन रोक सकेगा ???


हर हर महादेव !!!


अब 👇आगे भी पढिये !


*देश के हिंदुओं के लिए वीर सावरकर ने जो कहा था वो सच होते जा रहा है*


*गुजरात चुनाव में प्रचंड जीत से ज्यादा खुश होने की गरज भाजपा को नही है  गुजरात मे और 3 से 4% लोग वोटिंग करते थे तो 182 की 182 पूरी सीट जीतकर आती थी भाजपा*


*दिल्ही MCD में भी आलसी और सोशियल मीडिया पे टाइम पास करनेवाले वोट डालने नही गए परिणाम नजर के सामने ही है पतले मार्जिन से होनहार उम्मीदवार  की हार हुई है और रोहिंग्या के वोट से आप जीत गई है*


*हिमाचल में प्रधानमंत्री ने इतने विकास के कामो के बावजूद बागी उम्मीदवारों की वजह से और आलसी और घर मे बैठकर तमाशा देखने वाले  की वजह से भाजपा की सरकार चली गई है*


*हिमाचल में सरकार आते ही हिंदुत्ववादी को हरा दिया ऐसा निवेदन मुख्यमंत्री सुखु दे रहे हैं हरि टोपी पहन रहे हैं*


*जयपुर में राहुल गांधी खुल्ला हिंदुत्व को ललकारा और फिर भी कांग्रेस जीतती है मतलब कोंग्रेस को पता है की यह लोगो को बेवकूफ बनाया जा सकता है*


*2024 में लोकसभा में बहुमत चाहिए और 2023 में 9 राज्यो में चुनावो को जितना ही है तो वोट डालने की आदत डालनी होगी**!!!


*लोकशाही का उत्सव और अधिकार का उपयोग 5 साल में ही आता है उसका उपयोग नही करते हैं फिर चिल्लाते रहते हैं देश का दुर्भाग्य इससे ज्यादा क्या होगा???*


*भाजपा के सभी नेताओं को अब जमीन में उतरकर वोटरों को सारी परिस्थितियों से वाकिफ करना होगा***!!!


*2024 के लिए पूरी तैयारी करनी होगी क्यों की हर एक राज्य की खुद की अपनी समस्याओं को समझना होगा*



*देश के जागृत नागरिकों को जागना होगा*!!!


*जयहिंद*

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र