सावधान !!

 सावधान....!!!

✍️ २३०७


विनोदकुमार महाजन

-------------------------

सावधान !

आँनलाईन फरेब का एक नया तरीका मार्केट में चल रहा है !

ओ.टी.पी.वगैरह का जमाना अब पुराना हो गया है !


तुम्हारे फोन पर एक अननून नंबर से फोन आयेगा !

अगर तुम वह फोन उठायेंगे तो , हो सकता है , तुम्हारा अकाउंट ही कुछ क्षणों में गायब हो जायेगा !



इसिलिए अगर आपको भी अननून नंबर से फोन आता है तो वह फोनकाँल मत उठाईये !


अगर आपको व्हाटसअप पर पहले ही परिचय देकर ,फोन करता है तो ,केवल वही नंबर उठाईये !

अथवा अपने परिचितों द्वारा दिया गया नंबर ही उठाईये !


अगर आपको व्हाटसअप पर परिचय भेजा है तो भी उस व्यक्ती की सर्वप्रथम जाँच किजिए ! और अगर आपको लगता है की वह व्यक्ती योग्य है , तो उसका नंबर अपने मोबाईल में सेव्ह करके रखिए ! और बाद में ही फोन उठाईये !


मोबाईल फोन जितना आवश्यक होता जा रहा है , उतना घातक भी साबित होता जा रहा है !


यह दुधारी शस्त्र जैसा बनता जा रहा है ! विशेषतः आँनलाईन मनी ट्रांसपर के लिए जादा सचेत एवं सावधान रहने की जरूरत है !


छोटे छोटे बच्चों को भी ऐसे दुधारी और घातक वस्तू से दूर रखिए ! और हो सके तो मोबाईल का उपयोग केवल जरूरत के लिए ही किजिए !


सावधान....!!!

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस