मोदिजी ने
मोदी ने क्या किया ??
✍️ २३१४
विनोदकुमार महाजन
---------------------------------
मेरे प्यारे सभी देशवासियों,
जब विरोधी तुम्हें पुछेंगे की,
मोदी ने क्या किया ?
तो यह मैंने जो विस्तार से लिखा है, वह उनको बता देना !
१ ) मोदी ने भ्रष्टाचारियों का भ्रष्टाचार बंद कीया ! गरीब देशवासियों का खून चुनसेवाले भ्रष्टाचारियों का मोदी ने बंदोबस्त किया !
२ ) नोटबंदी करके , " भ्रष्टाचार का समांतर अर्थकारण बंद किया ! पापी पाकिस्तान का यह नोट छापने का षड्यंत्र बंद हुवा !
इसीलिए पाकिस्तान सदा के लिए भिखारी, कंगाल बना दिया !
३ ) चाईना का चारों तरफ से बंदोबस्त किया !
४ ) देश में हमेशा होनेवाले दंगे ,बाँम्बब्लास्ट बंद किया ! आतंकी हमले सदा के लिए बंद किए !
५ ) आतंकी बाँर्डर पर ही ठोके जाने लगे !
६ ) सर्जिकल स्ट्राईक हुवा !
७ ) भव्यदिव्य राममंदिर बना !
८ ) भयंकर जटिल ३७० हटा !
९ ) काशी कोरीडोर बना !
१० ) उज्जैन का विशालकाय विकास हुवा !
११ ) मेक इन इंडिया द्वारा अनेक नये उद्योग आरंभ हो गये ! अनेकों को रोजगार उपलब्ध हो गये !
१२ ) देश में चौतरफा विकास की गति बढ गई !
१३ ) बडे बडे अनेक नैशनल हायवे बन गये !
१४ ) अनेक नई रेलगाड़ियां आरंभ हो गई !
१५ ) ग्रामीण विकास तेज गती से आरंभ हो गया !
१६ ) अनेक यशस्वी योजनाओं द्वारा किसानों का आर्थिक स्तर बढा !
१७ ) देशविदेशों में हिंदुस्तान की आन - बान - शान वायुगती से बढने लगी !
१८ ) सत्य को और सत्यवादीयों को न्याय मिलने लगा !
१९ ) महिलाओं का संन्मान बढने लगा !
२० ) ग्रामीण महिलाओं के लिए अनेक लाभदायक योजनाओं का फायदा होने लगा !
२१ ) गैस सिलेंडर की लंबी लंबी लाईन खत्म हुई !
२२ ) राशन का भ्रष्टाचार बायोमेट्रिक के कारण बिल्कुल बंद हुवा !
२३ ) देश में क्रांति की नई लहर आई !
२४ ) तेज गति से समाज जागृत हुवा !
२५ ) दो रूपये पर मिनट की मोबाइल काँलिंग और भयंकर महँगा नेट बंद होकर ,मोबाइल क्रांति हुई ! नेट ,काँलिंग बेहतर और सस्ता हो गया !
२६ ) आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल वायुगती से होने लगा !
२७ ) आँनलाइन मनी ट्रांसफर के कारण बैंकों में घंटों तक बैठकर समय का बरबाद होना बंद हो गया !
२८ ) कँशलेश ट्रांजेक्शन की वजह से समय की बरबादी टली !
२९ ) हर एक का आर्थिक स्तर बढा और हर एक का मानसंन्मान बढा !
३० ) हर गली, गांव, शहरों के रास्ते पक्के बन गये ! रास्ते के पूराने गड्ढे समाप्त हो गए !
३१ ) हर एक को स्वाभिमान से जीने का अधिकार मिल गया !
३२ ) लगभग हर शासकीय कार्यालयों में सीसीटीवी लगवाकर ,शासकीय कर्मचारियों को जनता के लिए अधिक कार्य प्रवण बनवाया !
३३ ) किसानों के लिए सोलर पंप ,सोलर एनर्जी का जाल बिछाया ! क्राँप इंश्योरेंस द्वारा करोड़ों किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाया !
३४ ) देहात में भी बडी बडी आरसीसी बिल्डिंगें बनने लगी !
३५ ) हर व्यक्ति का आर्थिक विकास और आर्थिक स्तर बढने लगा !
३६ ) देहात के युवाओं को रोजगार की उपलब्धि होने लगी !
३७ ) और भी अनेक विकास की यशस्वी योजनाएं बनाई गई !
३८ ) विकास कार्यों के लिए देश तेज गति से दौडने लगा !
३९ ) संपूर्ण विश्व में हमारे देश का नाम वायुगती से रौशन किया !
४० ) अनेक विदेशी योजनाओं को हमारे देश में लागू किया और संपूर्ण देश को वायुगती से आगे ले जाने के लिए चौबीसों घंटे अथक प्रयास जारी रखें !
मेरे प्यारे देशवासियों,
क्या मैंने मेरा उपर का कहना झूट लिखा है ?
आप ही बताईये !
किसी लालच में लिखा है ?
मैं एक प्रखर राष्ट्रप्रेमी और जागृत सोशल वर्कर हूं !
संपूर्ण समाज हीत तथा राष्ट्र हीत ही मेरे जीवन का आजीवन और निरपेक्ष उद्दीष्ट है !
इसीलिए सब सत्य ही लिखा है !
अब आप सभी का भी दाईत्व है की मेरा यह समाज जागृती का अत्यंत महत्वपूर्ण लेख आप सभी को लाखों, करोड़ों लोगों तक पहुंचाना है ! और समाज जागृती का अविभाज्य हिस्सा बनना है !
इसीलिए चलो उठो !
तुरंत मेरा यह लेख, अपने आत्मा की आवाज सुनकर, अपने अनेक मित्रों को ,अनेक माध्यमों द्वारा भेजते रहो !
और हमारे समाज जागृती अभियान का हिस्सेदार बनो !
यही प्रभू का कार्य है !
मैंने तो व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलिग्राम, कू एप , लिंक्डइन , कुटुंब एप ,ट्विटर ,
शेअरचैट जैसे अनेक लोकप्रिय एपद्वारा ,
और मेरी लोकप्रिय दो वेबसाइट द्वारा,
1 globalhinduism.online
और
2 globalhinduism.in
द्वारा जनमानस जागृती के लिए,
लाखों, करोड़ों लोगों तक पहुंचाई है ! और विदेशों में भी लगभग पचास साठ देशों में भी पहुंचाई है !
तो आप भी इस अत्यंत महत्वपूर्ण लेख को आगे भेजते रहिए !
इसीलिए अगले २०२४ के,अत्यंत महत्वपूर्ण लोकसभा चुनाव में हमें मोदिजी को...
४०० सिटे जीताकर देनी ही है !
किसी भी हालत में !
कसम रामजी की खाते है !
मोदिजी को ही जीताते है !
वादा रहा ??
डन ??
👍👍👍
हरी ओम्
जय श्रीराम
जय श्रीकृष्ण
हर हर महादेव
जय हिंद
वंदे मातरम्
सत्यमेव जयते
🙏🙏🙏🕉🚩
Comments
Post a Comment