हमारा परिवार

 *छोटा परिवार, सुख का आधार !* 

------------------------------

साथीयों,

अब आपको हम आपका ऑल मीडिया प्रेस परिवार के बारे में बताते है।


हम सदैव राष्ट्र हित सर्वोपरी को ध्यान में रखकर हमेशा कार्य करते है।और इसी विषय के अनुसार हमने आजतक हजारों समाज जागरूकता करने वाले लेख भी लिखे है।जो लोकप्रिय भी हो गये है।


अब देश में एक माहौल तेजी से बनता जा रहा है।और संपूर्ण देश से उसको जबरदस्त प्रतिसाद भी मिलता जा रहा है।


केंद्र सरकार तथा अनेक राज्य सरकारों द्वारा इसपर अमल करने की कोशिश भी कर रही है।जो स्वागतार्थ तथा स्विकारनीय भी है।


 *छोटा परिवार, सुख का आधार !*


आवो हम सब मिलकर, संपूर्ण देशवासी, सभी जात - धर्म - पथ - पंथ के लोग इसका ह्रदय से स्वागत करते है।क्योंकि जनसंख्या या आबादी जितनी बढेगी उतनी देश की समस्याएं भी भयंकर बढेगी।


सोचो,

अगर घर में खाना केवल चार लोगों के लिए ही आता है।मतलब आमदनी उतनी ही है केवल।और घर के सदस्यों की संख्या अगर...

सत्तर - अस्सी होगी...

तो...???

चार लोगों का खाना इतने लोग कैसे खायेंगे भाईयों ?

भूकमरी से ही घर के सदस्य तडप तडप कर मरेंगे ही ना ?और अगर देश के हर घर में अगर ठीक ऐसी ही स्थिति बनती जायेगी तो ?

देश में तबाही और अफरातफरी ही मचेगी ना ?

सोचो,और असलियत का स्वीकार करो।


हमारे आँल मिडिया प्रेस परिवार के ,राष्ट्र हित सर्वोपरी तथा नवराष्ट्र निर्माण के अनेक कार्यक्रमों में बढचढकर हिस्सा लेने के लिए आवाहन करते है।तथा आप सभी देशवासियों को जागृत तथा प्रोत्साहित किया जाता है।


संपूर्ण देश के हित का यह महत्वपूर्ण मुद्दा भी हम जोर शोर से उठाते है।और केंद्र सरकार तथा अनेक राज्य सरकारों को,

इस महत्वपूर्ण विषय पर तुरंत कानून बनाने के लिए आवाहन करते है।


अश्लीलता मुक्त भारत अभियान

तो हम पहले से ही जोर शोर से संपूर्ण देश में चला रहे है।

अब हम,


 *छोटा परिवार, सुख का आधार !*


यह महत्वपूर्ण मुद्दा भी तेजिसे चला रहे है।

संपूर्ण देश से तथा सभी जाती धर्म से और केंद्र सरकार तथा सभी राज्य सरकारों का हमें इसी विषय पर संपूर्ण समर्थन तथा सहयोग प्राप्त होगा,

ऐसी हम आशा करते है।


हमारा बिएनएन और सिएनएन टिवी चैनल लाँच होते ही ऐसे अनेक महत्वपूर्ण तथा जागृत विषयों पर,हम इस विषय का संपूर्ण रूप से प्रसारण करते रहेंगे।


जागृत समाज ही देश का उज्वल भविष्य बना सकता है।तथा नवराष्ट्र निर्माण के कार्यों में अग्रेसर रह सकता है।

इसिलए हमारे चैनल का एक ही उद्देश्य है की,

जागृत समाज बनाना,उसे तेजस्वी बनाना,उसे प्रखर राष्ट्राभिमानी बनाना।तथा राष्ट्र हित के लिए तेजिसे, निरंतर प्रयास करते रहना।


 *राष्ट्रहित सर्वोपरि* के हमारे कार्यों में,

तथा *नवराष्ट्र निर्माण*  के हमारे मकसद को पूरा करने के लिए आप सभी देशवासी हमारा पूरा सहयोग तथा समर्थन करेंगे, ऐसी आशा करते है।


 *जय हिंद,जय भारत*



छोटा परिवार, सुख का आधार आपका , हम सभी का,

ऑल मीडिया प्रेस परिवार

------------------------------------

आप सभी का उज्वल भविष्य चाहनेवाले,

 *अजयकुमार पांडेय,*

डायरेक्टर


 *विनोदकुमार महाजन,*

एडिटर इन चिफ


बिएनएन और सिएनएन के लिए

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस