हिंदुओं के लिए सबक
*हिन्दुओ के लिए सबक*
बहुत कम लोग शायद जानते है कि इस समय विश्व का एकलौता यहूदी देश #इजरायल अपना "50वाँ विजयी दिवस" मना रहा है। मगर 50 साल पहले इसी दिन हुआ क्या था?
भारत के हिंदूवादियों और सेक्युलरो की आँखे खोलने वाला युद्ध है ।
जिस तरह 1949 में पाकिस्तान भारत से अलग हुआ, उसी तरह इजरायल फिलिस्तीन से अलग हुआ था।
बस अंतर इतना था कि पाकिस्तान मुसलमानो के देशद्रोह का नतीजा था और इजरायल यहूदियों के अधिकारों का क्योकि फिलिस्तीन तो क्या पूरा मध्य एशिया कभी यहूदियों का था। मगर इस्लाम फैलने के साथ साथ इजरायल सिमटता गया। 1947 में इजरायल बना और 4 जून 1967 को मिस्र, सीरिया, जॉर्डन, इराक, लेबनॉन, अल्जीरिया, कुवैत, लीबिया, मोरक्को, पाकिस्तान और ट्यूनीशिया इन सभी मुस्लिम देशों ने मिलकर इजरायल पर हमला कर दिया।
इजरायल में उस समय 20% मुसलमान थे ये 20 सालो से इजरायल को बहुत प्यार कर रहे थे। मगर जैसे ही उन्हें पता चला कि खुदा ने इजरायल को मिटाने के लिये इराक और कुवैत से फौज भेजी है इन्होंने इजरायल में दंगे फसाद शुरू कर दिए और गृहयुध्द की हालत बना डाली। इजरायल बेचारा बुरी तरह फंस गया क्योकि उसे बने 20 साल भी पूरे नही हुए थे, सेना पर्याप्त नही थी और इजरायल के अंदर बैठे मुसलमान ज्यादा उत्साहित थे इसलिए पुलिस प्रशासन उनसे भिड़ने में व्यस्त था।
बेचारा अकेला इजरायल फिर भी युद्ध मे कूदा, इजरायल के मुसलमानो ने पहले दिन एक व्यापारिक इमारत में बम धमाका किया जवाब में इजरायल रोया नही बल्कि उसने सीधे ग्रेनेड फेक दिए अब यहूदियों का सब्र टूट चुका था उनके नागरिक भी अब इस लड़ाई में कूद पड़े शुरू के चार दिन इजरायल सरकार का ध्यान सिर्फ इजरायल के मुसलमानो पर था हालांकि इस बीच उन्होंने इराक और लीबिया की सेना को पीछे धकेल दिया। बाहर सेना लड़ रही थी अंदर नागरिक, देशभक्ति और एकता का ऐसा नजारा इतिहास में कभी नही देखा।
4 दिनों में यहूदियों ने अपने घर के भेदियों को पूरी तरह कुचलकर जन्नत की ओर रवाना कर दिया, अब उनके नागरिक सेना का हाथ बटाने सीमा पर आ गए और छठवां दिन पूरा होते होते सारे इस्लामिक देश पीठ दिखाकर भाग चुके थे। इजरायल ये युद्ध जीत चुका था।
अब इस युद्ध मे भारत के लिये हज़ारो सबक छुपे है, आप ये सोचिये की ये युद्ध 6 दिन चला इजरायल को 4 दिन अपने अंदर के मुसलमानो पर काबू पाने में लग गए जबकि बाहर वालो को उसने 2 दिन में कूड़े में फेंक दिया।।
इजरायल के युद्ध से 2 साल पहले 1965 में भारत ने पाकिस्तान से युद्ध किया था जिसमे भारत के मुस्लिम रेजीमेंट के मुस्लिम सैनिको ने पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने से मना कर दिया था।
आशा है आप भारत और इजरायल के मुसलमानो की एक जैसी मानसिकता की तुलना कर पा रहे है। मगर अंतर सिर्फ इतना था की भारत मे मुसलमान दंगे करने की हिम्मत ना जुटा सके क्योकि उनकी आबादी 1950 मे तब मात्र 6% थी जबकि इजरायल में यही आबादी 20% हो गयी थी इसलिए वहाँ दंगे कर लिए। मगर सावधान रहिये अब भारत मे ये आबादी 6% नही है बल्कि 25% है, मैं आगे जो कहना चाहता हु वो आप समझ ही गए होंगे।
इस युद्ध का दूसरा संदेश यह है कि यहूदी मुसलमानो का असली रंग समझ गए इजरायल ने मुसलमानो पर सीधे कड़े कानून थोप दिए। देशद्रोह की सज़ा उन्हें मौत के रूप मे दी थी l
और अब आखिरी संदेश कि अभी भी जाग जाओ यहूदियों ने यह बताया है कि युद्ध मे विजय आपकी आबादी की मोहताज नही है बल्कि अापकी एकता मे है l अपने लोगो को कोसने की जगह एकजुट करना सीखिए।
🚩जय श्री राम🚩
Comments
Post a Comment