जरा सोचो ?
देशप्रमीयों ,जरा सोचो !!!
✍️ २३७२
विनोदकुमार महाजन
-------------------------------------
मेरे सभी कट्टर देशप्रेमी साथीयों,
इस बात पर जरा गौर से सोचिए !
इस्त्रायल युध्द चल रहा है !
मोदिजी ने इस्त्रायल का संपूर्ण समर्थन किया है , यह हमारे लिए
हर्ष की बात है !
यह एक पक्के दोस्ती का रीश्ता है !
मगर एक बात आप सभी को बतानी ही होगी !
इस्त्रायल पर हमास ने हमला करने के बाद ,
इस्त्रायल तुरंत सख्त एक्शन में आ गया ! और गाजा पट्टी पर ऐसे हमले किए की ,
गाजापट्टी ही मानो गायब हो गई !
इस एक्शन में सभी इस्त्रायली नागरिक मतभेद भूलकर एक हो गये ! वहाँ के सारे के सारे विरोधी पक्ष भी एक हो गये !
मतभेद भूलकर !!
इसे कहते है , प्रखर राष्ट्रभक्ती और राष्ट्रप्रेम !!
मोदिजी के राष्ट्रीय निर्णयों को सहयोग करने के बजाए , विरोधियों का राष्ट्रहित के निर्णयों को भी विरोध क्यों ??
तो अब मेरा आप सभी से , एक महत्वपूर्ण प्रश्न यह है की ,
काँग्रेस राज में आजतक पाकिस्तान द्वारा अनेक प्रकार के हमले किए गये !
क्या प्रतिउत्तर में , इस्त्रायल की तरह काँग्रेस ने पाकिस्तान के खिलाफ कभी सख्त एक्शन लिया ? गाजापट्टी की तरह पाकिस्तान का नामोनिशाण मिटाने का काँग्रेस राज में कभी प्रयास किया गया ?
पाकिस्तान के विरोध में सारे देश को एक होने दिया ?
उलटा सेना के फौजियों को भी थप्पड मारकर ,उनका भी अपमान किया ! उन्हे भी हतोत्साहीत किया !
उनका हौसला बढाने के बजाए ?
तो मन में एक प्रश्न चुभता ही है की , आखिर ऐसा क्यों ?
मेरे देश में आखिर ऐसा विचित्र ,विपरीत क्यों होता गया ?
इतना ही नही साथीयों !
आजादी से लेकर आजतक ,
काँग्रेस हमेशा पाकिस्तान का हितचिंतक ही रही है !
सही है ना ?
आखिर इसकी वजह क्या है ?
संपूर्ण देश जानना चाहता है !
काँग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ ?
काँग्रेस का हाथ पाकिस्तान प्रेमीयों के साथ ?
काँग्रेस का हाथ आतंकीयों के साथ ?
काँग्रेस का हाथ टूकडा गैंग के साथ ?
क्यों ? क्यों ?? क्यों ???
पूछता है भारत !
पूछती है भारतीय जनता !
बस्स्...आप सभी से मुझे इसका यथोचित उत्तर चाहिए ही चाहिए !
ऐसा क्यों ?
जय हिंद !!
Comments
Post a Comment