ईश्वर की हम संतान !

 ईश्वर को क्या माँगोगे ?

✍️ लेखांक : - २३६५


विनोदकुमार महाजन


🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉


ईश्वर को कभी कुछ भी मत मांगीए !

मांगना ही है तो ईश्वर का शुध्द प्रेम मांगीए !

वैसे तो ईश्वर को कुछ मांगने की जरूरत ही नहीं होती है !

क्योंकि उस ईश्वर की हम सभी संतानें है !

इसिलिए ईश्वर भी उसके सभी संतानों पर हमेशा निरपेक्ष प्रेम ही करता है !

तो उसे मांगने की ही क्या जरूरत है ?


जैसे हमारे मातापिता का हम सभीपर हमेशा निरपेक्ष प्रेम होता है ! और बिना मांगे ही माँबाप हमें सबकुछ दे देते है ,

ठीक इसी प्रकार का ईश्वर का दिव्य प्रेम ही हमपर निरंतर रहता है !


जैसे एक सुर्य है और उसकी अनेक किरणे होती है , ठीक इसी प्रकार से , ईश्वरी चैतन्य शक्ती एक ही है ! और उसके किरणों जैसी हम सभी सजीव उसकी संताने !


इसिलिए हर पशुपक्षीयों में ,हर सजीवों में उसका ही अंश होता है ! और अगर हम उसका ही अंश है तो वह परम कृपालु ,निरंतर दयालु ,प्रभु परमात्मा हमारी निरंतर चींता करेगा ही ना ?

हमारी पवित्र आत्मा निरंतर अनेक देह बदलते रहने पर भी वह प्रभु हमसे प्रेम करता ही है !


तो व्यर्थ की चिंता क्यों और किसिलिए ?

जो तुम्हें चाहिए वह सबकुछ वह ईश्वर तो तुम्हें देगा ही ना ?


और हाँ , अगर ईश्वर के लिए कुछ मांगना ही है तो कभी खुद के लिए मत माँगो !


मांगना ही है तो उसे दूसरों का सुख माँगो !

हिंदुराष्ट्र माँगो !

अखंड भारत माँगो !!

हिंदुमय विश्व माँगो !!!

सत्य सनातन धर्म की अखंड जीत माँगो !

वह तुम्हें जरूर एकदिन सबकुछ दे देगा !


हरी ओम्

जय श्रीकृष्ण


🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस