गरीब को कभी भी अपमानित मत किजिए
किसी गरीब का कभी भी
मजाक मत उडाईये
उसके गरीबी पर कभी भी
मत हँसिए
किसी गरीब को सहायता मत किजिए
मगर कभी भी
अपमानित मत किजिए
किसी गरीब को कभी भी
प्रताडित भी मत किजिए
गरीबी उसकी मजबूरी हो सकती है,उसकी लाचारी नही
इसिलिए गरीब का हमेशा हौसला बढाईये
ध्यान रखिए,
एक गरीब चायवाला भी
बुलंद हौसलों से देश का प्रधानमंत्री भी बन सकता है
विनोदकुमार महाजन
Comments
Post a Comment