हर घर में पुण्यवंत व्यक्ती होती.है

 पुण्यवंत व्यक्ती की,परिवार में किमत होती है क्या...

-------------------------------------

ऐसा कहते है की,हर एक घर में एक पुण्यवंत व्यक्ती होती है।और उसके पुण्यप्रभाव से परिवार सुखी रहता है।


मगर क्या ऐसे व्यक्तियों की किमत परिवार में सचमुच में होती है...?ऐसे अनेक उदाहरण मिलेंगे।शायद आप के घर में भी ऐसा संभव हो सकता है।


उदाहरण देखो।

तुकाराम महाराज की सेवा प्रत्यक्ष परब्रह्म पांडुरंग करता था।और उनकी पत्नी ...?

हरदिन झगडा करती थी ?

एकनाथ महाराज की सेवा प्रत्यक्ष परमात्मा श्रीकृष्ण श्रीखंड्या बनकर गुप्त रूप से करता था।

और उनका बेटा हरी पंडित...?

नितदिन भयंकर झगडता था ?


ऐसे अनेक उदाहरण उपलब्ध होंगे।

और यह बात सही है तो...

इसका उत्तर क्या है ?


प्रारब्ध का खेल ???


उत्तर आप ही बताना।

हरी ओम्

------------------------------------

विनोदकुमार महाजन

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र