हिंदुओं का पैसा

 *हिंदुओं का पैसा ?* 

✍️ २५८८


बहुसंख्यक हिंदुओं के टैक्स का पैसा , बहुसंख्यक हिंदुओं के मंदिरों का पैसा ,

सही दिशा में ,बहुसंख्यक हिंदुओं के विकास के लिए जा रहा है ? या फिर वही पैसा अधर्म को बढाने में और हिंदुत्व पर प्रहार करने के लिए जा रहा है ? यह देखने का और इसपर प्रत्यक्ष अमल करने का , कानूनी अधीकार हमें प्राप्त है ! और इसका सदुपयोग करने का पूरा अधिकार भी हमें प्राप्त है !


जागो बहुसंख्यक समाज ,

तुम्हारे पैसों से ही , देश की अर्थ व्यवस्था चलती है !

और यही पैसा हमारे ही विकास के लिए जा रहा है या फिर हमारे ही विनाश के लिए जा रहा है , यह देखने का , और इसपर प्रत्यक्ष उपाययोजना करने का कानूनी अधिकार हमें प्राप्त है !


जो बहुसंख्यक हिंदू समाज हमेशा दूसरों के हितों का निरंतर विचार करता है , उसे अब आत्मपरीक्षण करना चाहिए और गलतीयों में सुधार करना चाहिए ! जो हमारे विकास की बात करेगा ,वही देशपर राज करेगा !


जो हिंदू हितों की बात करेगा , केवल वही और वही देशपर राज करेगा !

बहुसंख्यक मतों का जो आदर करेगा , वही असली राजनितिज्ञ कहा जायेगा !


हमारा पैसा हमारा विकास !

बीच की अधर्मीयों की सैंधमारी हम सब मिलकर सख्ती से रोकेंगे !


अब इसके आगे , हरेक मतदान में , हिंदू हितों की बात करेगा

उसको ही मतदान करने का

हमारा दृढ संकल्प रहेगा !

वादा भी रहेगा !


उपर हिंदुत्व का साथ और

अंदर से हिंदुत्व का घात

ऐसी दोहरी निती चलानेवालों के असली मुखौटे हम सब मिलकर बेनकाब करेंगे !


जागो हिंदू जागो !


हर हर महादेव !


महादेव का जयकारा लगाते है , हिंदुहितों की सरकार ही केवल चुनते है !


अगला हमारा हर मतदान ?

केवल हिंदुहितों के लिए ही रहेगा !


 *विनोदकुमार महाजन*

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

ईश्वर