विश्वयुद्ध

 *तीसरा विश्वयुध्द ? ❓*

✍️ २५९८


***************


क्या तीसरा वैश्विक युध्द संभव है ?

संपूर्ण विश्व का और संपूर्ण विश्व में हो रही घटनाओं का बारीकी से अध्ययन करेंगे तो क्या दिखाई देता है ?

क्या संपूर्ण विश्व तेजी से विश्व युध्द की तरफ बढ रहा है ?


जी हाँ !

यही हो रहा है !

संपूर्ण विश्व पटलपर आसुरीक शक्तियों ने हाहाकार मचा रखा है ! और शांती से रहनेवाले सभी मानवी समुदायों को परेशान ही नही तो त्राही माम् कर रखा है !

दिनबदिन स्थिती भयंकर बनती जा रही है ! सारा विश्व और विश्वमानव परेशान है !हतबल भी है ! हतोत्साहीत भी है !

आनंद से और शांतीपूर्ण तरीकों से जीनेवाला मानवी समाज भी ऐसे उन्मादी तथा आसुरीक संपत्तीयों से भयभीत है !

और सदा के लिए छुटकारा पाने का प्रयास कर रहा है !


और इसकी अंतिम काट तथा अंतिम उत्तर ढूंड रहा है ! मगर रास्ता नही मिल रहा है !

इसी कारण हरेक के अंदर की बेचैनी , अस्वस्थता तेजी से बढती जा रही है !

दिनबदिन तेजीसे बढती असुरक्षितता सभी को परेशान कर रही है !

और...इसी कारण से संपूर्ण विश्व में , भयभीत समाज में ध्रुवीकरण आरंभ हो गया है ! असुरक्षित समाज एक हो रहा है ! और बढती हैवानियत का अंदर ही अंदर विरोध कर रहा है !


लगभग हर देश ( कुछ अपवाद छोडकर ) गृहयुद्ध के साये में हरदिन आगे बढ रहा है !

यही स्थिति संपूर्ण विश्व को भयभीत कर रही है !


【 इसकी अंतिम काट क्या होगी , इसपर किसी अगले लेख में विस्तार से विवेचन करूंगा 】


भारत देश भी अब अंदर से सुरक्षित नहीं बचा है ! भयभीत समाज अंदर से इसकी काट निकालने की कोशिश में लगा रहा है ! मगर इसकी अंतिम काट नहीं मिलने के कारण , राष्ट्र प्रेमी समुह में असुरक्षितता , भविष्य कालीन अनाकलनीय घटनाओं का भय , और इसी कारण अंदर से हो रही बेचैनी तथा अस्वस्थता तेजीसे बढती जा रही है !


^^^^^^^^^^^^^^


अगर तीसरा विश्व युध्द भी होगा तो इसमें भारत की भूमिका कौनसी रहेगी ?

भारत हर प्रकार से मौन , शांत और स्थितप्रज्ञ रहने की कोशिश जरूर करेगा !

मगर पाकिस्तान और चाईना जैसे उपद्रवी देश भारत को स्वस्थ और शांत नहीं बैठने देंगे ! प्रत्यक्ष युध्दजन्य परिस्थिति जब निर्माण होगी तब , देश के अंदर भी भयंकर गृहयुद्ध की संभावना भी तेजी से बढेगी !

और अंदर बाहर के शत्रुओं का मुकाबला करने के लिए ,

भारत में सर्वोच्च सत्तास्थान पर जब बेचैनी बढेगी ,

तब....

अंदर के शत्रुओं का 

"" संपूर्ण बंदोबस्त ""

करने के लिए ,

आजतक गुप्त रूप में रहने वाली नागा साधुओं की फौज और आरएसएस की संपूर्ण शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी !

और गृहयुद्ध का सदा के लिए , सफाया किया जायेगा !


क्या यह संभव है ❓


नियती जब खेला आरंभ करती है और महादेव का तांडव जब आरंभ होता है तो ? कितनी भी भयंकर और भयावह विनाशकारी आसुरीक संपत्तियों का सदा के लिए , सर्वनाश हो जाता है !


●●●●●●●●●●●


खैर....

यह बात तो पक्की तय है की ,

ईश्वर और ईश्वर के अधिन नियती , भविष्य में जरूर कुछ खेल करनेवाली है !


उसी दिशा की ओर समयचक्र बहुत ही तेजीसे आगे बढता जा रहा है !


आखिर संपूर्ण मानवसमुह की ही सुरक्षा नहीं बल्कि संपूर्ण सजीवों के सुरक्षितता का प्रश्न निर्माण होता जा रहा है !


और जब मानवसमुह हतबल हो जाता है तो , नियती उसमें हस्तक्षेप करती ही है !

और अनाकलनीय , निरूत्तरीत प्रश्नों का भी सदा के लिए , निपटारा किया

ही

जाता है !


 *यदा यदा ही धर्मस्य....*


🕉🕉🕉🕉🕉


 *विनोदकुमार महाजन*

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

ईश्वर