ईश्वर मेरा साथी

 *ईश्वर मेरा साथी !!*    

   ✍️ २५९२


हिंदुत्व बचाने की ही नहीं

बल्कि विश्व पटल पर वायुगती से हिंदुत्व बढाने की कौनसी रणनीति तुम्हारे पास है ? ऐसा पूछता हूं तो ? सब निरूत्तर हो जाते है ! ठोस उपाययोजना और ठोस रणनीति लगभग किसिके भी पास दिखाई नहीं दे रही है , ऐसा लग रहा है !


मगर परम ईश्वरी कृपा के कारण मेरे पास ऐसी ठोस रणनीति और उपाययोजना तैयार है !

जिसका अमल जल्दी ही दिखाई देगा !


जिसके असर भी जल्दी ही दिखाई देने लगेंगे !


दुर्दैव से इस महान ईश्वरी कार्य का साथ देने के लिए , कितना भी समझाने के बाद भी और रणनीति बताने के बाद भी कोई ठोस तथा आत्मविश्वास पूर्वक साथ नहीं दे रहा है !?


मगर खुद ईश्वर ही मेरे हाथों से ईश्वरी कार्य करना चाहता है तो ? किसी मनुष्य के साथ देने न देने का प्रश्न ही नहीं उठता है !


ईश्वर मेरा साथी !!


खैर.....?!!!


।। श्रीकृष्ण: शरणं मम् ।।


हरी ओम्


 *विनोदकुमार महाजन*

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

ईश्वर