चाईना और पाकिस्तान का खात्मा

 पाकिस्तान और चाईना का,

खात्मा कब ???

---------------------------------------

मैंने मेरे अनेक लेखों में बारबार भविष्य में होनेवाली अनेक अद्भुत घटनाओं का जिक्र किया है।


समय करवट बदल रहा है।और विश्वपटल पर आसुरीक शक्तियों के नाश का समय नजदीक आया है,

यह भी मैंने मेरे लेखों में अनेक बार लिखा है।


इसके साथ ही,

हिंदुराष्ट्र और

हिंदुमय विश्व का भी उल्लेख किया है।


चार साल से पहले ही मैंने लिखा था की,

दो विरूद्ध शक्तियों का ध्रुवीकरण विश्व पटल पर आरंभ हो रहा है।कोरोना महामारी और इसे फैलानेवाले देश के विरूद्ध सारा विश्व एक हो रहा है,

यह आज आप सभी को दिखाई दे रहा है।


इसके साथ ही 2019 का लोकसभा चुनाव भी मोदिजी भारी बहुमतों से जितेंगे,

यह भी मैंने,

चुनाव के छ : महिने पहले,

मेरे चुनावी विश्लेषण

लेख में लिखा था।

जो सही साबीत हो गया।


अब एक नजर,

चाईना और पाकिस्तान के भविष्य में होनेवाले घटनाओं पर।


संपूर्ण विश्व का सदा के लिए, सरदर्द चाईना और उसके सहयोगी देश है।

और

इसके साथ ही,

संपूर्ण हिंदुस्थान का सदा के लिए सरदर्द,

केवल पाकिस्तान ही है।


जबतक चाईना क्षतीग्रस्त नही होगा,

तबतक संपूर्ण विश्व को शांती की अपेक्षा करना उचीत नही होगा।


और ठीक इसी तरह से,

जबतक पापी पाकिस्तान का सर्वनाश नही होगा,

तबतक,

हिंदुस्थान का सरदर्द सदा के लिए खतम नही होगा।


पाकिस्तान के नाश के साथ साथ ही,हमारे ही देश में पल रहे,गद्दार, बेईमान पाकिस्तान प्रेमी आस्तिन के साँपों का भी बंदोबस्त नही होगा।


इसिलिए विश्व पटल पर उपरी दोनों घटनाएं होना जरूरी ही नही तो,

अत्यावश्यक भी है।

और इसकी प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है।


कब और कैसे होगा यह सब ???


एक युगपुरुष,

संपूर्ण विश्व को एक करने की निती में लग चुका है।

आप सभी उस युगपुरुष का नाम भी जानते है।


अनेक अद्भुत एवं आश्चर्यजनक ईश्वरी योजनाएं उस महात्मा की दिमाग में चल रही है।और धिरे धिरे सब योजनाएं,

मूर्त स्वरूप लेते जा रही है।


जब वह घटना सामने आती है तो हम भी और संपूर्ण देश तथा विश्व भी आश्चर्यचकित हो जाता है।


जैसे नामुमकीन लगनेवाला राममंदिर निर्माण कार्य अथवा, नामुमकीन कार्य धारा 370 हटाना।


अब आगे क्या होगा ?


ईश्वरी इच्छेनुसार,

सृष्टि संतुलन के लिए....


भविष्य में 

चाईना

अनेक खंडों में,

लगभग बारा तेरा खंडों में,

और पाकिस्तान भी

लगभग 

आठ या नौ खंडों में,

विभाजित होगा।


और इसी प्रकार से,

ईश्वरी इच्छेअनुसार,

संपूर्ण विश्व का,

और,

संपूर्ण हिंदुस्तान का सरदर्द सदा के लिए समाप्त हो जायेगा।


संपूर्ण विश्व को आतंकवाद से,हाहाकार से और हाहाकारी,उन्मादी सैतानी शक्तीयों से मुक्ति मिलेगी।


और संपूर्ण विश्व प्रेम,भाईचारे की ओर तेजीसे बढेगा।


और संपूर्ण विश्व में हिंदुत्व का डंका भी जोर से बजेगा।और हिंदुमय विश्व का कार्य आरंभ हो जायेगा।


2021 से या फिर उसके बाद इस कार्य को तेजीसे गती मिलेगी।


विश्व गुरू हिंदुस्तान की ओर हमारा देश तेजीसे बढेगा।


हरी ओम्

---------------------------------------

विनोदकुमार महाजन

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र