स्वच्छता अभियान
स्वच्छता अभियान और भारत
---------------------------------
मोदिजी ने संपूर्ण देश में स्वच्छता अभियान चलाया, और गाँव,गली,शहर के हर रास्ते स्वच्छ हो गये।
लोगों की हर जगहों पर गंदगी फैलाने की आदत बदल गई।
सत्तर सलों की गंदगी साफ हो गई।
पहले राज्यकर्ता क्या करते थे ?
चारों तरफ गंदगी और गंदगी का माहौल था।हर गली,गांव,शहरों में कचरा निर्मूलन का कोई साधन ही नहीं था।
जो मोदिजी ने बदल दिया।
सत्तर सालों में गली,गांवों के साथ मन भी गंदे हो गये थे।जिसकी सफाई भी अब तेजी से बनाई जा रही है।और हर एक व्यक्ति को अंदर बाहर से साफ करने का भी काम बन रहा है।
लोग जातिवाद का जहर भूलकर संगठित हो रहे है और सुसंस्कृत भी बनते जा रहे है।भ्रष्टाचार गंदगी भी धिरे धिरे साफ होती जा रही है।
राशनिंग का गरीबों के नाम आनेवाला सडा हुवा अनाज भी भ्रष्टाचार में जा रहा था।
मगर अब सबकुछ बदल रहा है।
गरीबों का चौबिसों घंटे खून चुसनेवाले बडे बडे रक्तपिपासु मच्छर भी अब धिरे धिरे जेल जा रहे है।
आजादी के बाद कितना भयंकर खून पिया इन मच्छरों ने।
देशविदेश में हजारों एकड जमीन जायदाद और अरबों खरबों की संपत्तियां।
मोदिराज यह मच्छर भयंकर परेशान हो रहे है,और मोदिजी के खिलाफ भयंकर षड्यंत्र का माहौल बनाने के लिए दिनरात मेहनत कर रहे है।
मगर उफ्....
मच्छरों के सारे प्रयास दैवी पुरूष मोदिजी के सामने व्यर्थ जा रहै।और उपर से मोदिजी ही सर्वशक्तिमान बनते जा रहे है।
शहर, गाँव तो स्वच्छ हो ही रहे है।जलस्वच्छता अभियान भी तेजीसे गती ले रहा है।
इस मुहिम में आसुरीक संपत्ति वाले लोग मोदिजी का साथ दे ना दें,ईश्वरी गुणसंपन्न व्यक्ति और खुद ईश्वर भी मोदिजी के साथ है।
इसीलिए भविष्य में अब स्वच्छता अभियान बहुत जोरों से आगे बढेगा।
गली,गांव, शहर स्वच्छता, जलस्वच्छता, मनस्वच्छता और राजनीति में फैली हुई गंदगी की स्वच्छता अब जोर पकड़ रही है।
स्वच्छता अभियान जिंदाबाद।
हरी ओम्
-----------------------------
विनोदकुमार महाजन
Comments
Post a Comment