गुरूकुल
विश्व का सबसे बडा गुरूकुल आश्रम....
------------------------------
प.पू.स्वामी लक्ष्मणजी बालयोगी द्वारा यह घोषणा की गई है की...
विश्व पुरोहित यजमान न्यास परिसंघ के द्वारा 05 सितम्बर 2022 को पूणे में विश्व का सबसे बड़ा गुरुकुल आश्रम का शिलान्यास किया जाएगा और इसका लोकार्पण मार्च 2023 में होगा। इसमें एक साथ 10 लाख विद्यार्थी शिक्षा दीक्षा ग्रहण करेंगे। अलख निरंजन।।
आज संपूर्ण देश को तथा संपूर्ण विश्व को आदर्श भारतीय शिक्षाप्रणाली की नितांत जरूरत है... जो सदीयों से गुरूकुल शिक्षा प्रणाली नाम से परिचित है।
भगवान राम और कृष्ण जैसे आदर्श धर्म योध्दाओं के आदर्शों के निर्माण का कार्य... ऐसे ही आदर्श गुरूकुलों द्वारा होता आया है।
मगर सनातन संस्कृति पर प्रहार करने के लिए परदेशी आक्रमणकारियों ने गुरूकुलों पर प्रहार किए,और संस्कृति भंजन का महाभयंकर पाप अधर्मीयों द्वारा किया गया।
मगर संपूर्ण विश्व अब धिरे धिरे यह जानने लगा है की....
सबसे श्रेष्ठ और सामाजिक न्याय, एकता बनाकर समाज को सुसंस्कृत बनाने के लिए...
केवल और केवल भारतीयों की गुरूकुल शिक्षा प्रणाली ही सर्वश्रेष्ठ है।
अनेक जगहों पर और अनेक देशों में आज गुरूकुल आरंभ हो रहे है यह भारतीयों के लिए गर्व की तथा अत्यानंद की बात है।
संयोग वश विश्व का सबसे बडा गुरूकुल,पुण्यवंतों की भूमी पुणे, महाराष्ट्र से करने का महत्वपूर्ण संकल्प...
विश्व पुरोहित यजमान न्यास परिसंघ द्वारा किया गया है।
परिसंघ द्वारा विश्व के कोने कोने में गुरूकुल, गौशाला आरंभ करने का संकल्प बालयोगीजी द्वारा किया गया है।इसके साथ ही हर जगहों पर विश्व शांति हेतु
होम,हवन,यज्ञ,याग का भी आरंभ हो जायेगा।और वैश्विक शांति पुनर्स्थापित की जायेगी।
हरी ओम्
-------------------------------
संकल्पना : - प.पू.लक्ष्मण बालयोगीजी
शब्दांकन : - विनोदकुमार महाजन
Comments
Post a Comment