यशस्वी चुनावी नतीजे

 अगले चुनावों के नतीजे कैसे रहेंगे ??

✍️ २२९३


विनोदकुमार महाजन

----------------------------------

आज अत्यंत संवेदनशील मुद्दों पर ,इस लेख में विश्लेषण किया जायेगा !


अगले चुनावों के नतीजे कैसे रहेंगे ?


मोदी सरकार ने २०२४ का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए ,एक रणनीति बनाई है !

३५० पार यह नारा लेकर मोदी सरकार मैदान में उतरी है !


मगर मैं ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे इस लेख में लिख रहा हूं , जो चुनावी नतीजों के लिए निर्णायक साबित होंगे !


कर्नाटक विधानसभा चुनाव का उदाहरण सामने रखकर ही अगली रणनिती बनाई जायेगी ,इसमें कोई संदेह नहीं है ! क्योंकि कर्नाटक चुनाव में भाजपा की तरफ से जो कमीयाँ रह गई थी ,उसको निश्चित ही दुरूस्त करने का प्रयास किया जायेगा !

और यह मुद्दा जीत के लिए महत्वपूर्ण भी रहेगा !


मगर इसके साथ ही ,कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे ऐसे है ,जिसपर विचार होना और हल निकालना जरूरी हो गया है !


सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा यह है  कि,

१) घुसपैठियों के मतदान का और बोगस मतदान का !

इसको टालने के लिए सरकार के पास कौनसा विकल्प है ?

२ ) पैसों का अनगिनत उपयोग किया जायेगा ,ऐसी संभावना प्रबल है ! इसका बंदोबस्त कैसे किया जायेगा ?

३ ) उनके द्वारा,उनके सौ प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए बाहर निकाला जायेगा !

और हमारे बहुसंख्य मतदाता आलस के कारण घर में ही बैठे रहेंगे ,और मतदान के लिए ,बाहर ही नहीं निकलेंगे !

उनके तरह ,हमारे पास भी ऐसी कौनसी रणनिती तैयार है ,जो सौ प्रतिशत मतदान के लिए बाध्य होगी और सौ प्रतिशत मतदाता मतदान के लिए ,घर से बाहर निकलकर ,मतदान केंद्र तक पहुंच सके ?

४ ) हर मतदान केंद्र के अंदर की हडबडी की संभावना टालने के लिए ,हमारे पास कौनसी रणनिती तैयार है ?

५ ) सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा ,

फ्री का लालच देकर अथवा मतदाताओं को डरा, धमकाकर ,प्रभावित करके जो मतदान की संभावना हो सकेगी ,इसके लिए हमारे पास कौनसी प्रभावी रणनीति तैयार है ?

६ ) नोटा की संभावना को ग्रहीत समझकर ,नोटावालों को हमारे तरफ खिंचने की कौनसी रणनिती अपनाई जायेगी !

७ ) हर क्षेत्र का महत्वपूर्ण और प्रबल मुद्दा होता है , स्थानीय जातीवाद का चुनाव नतीजों पर पडने वाला प्रभाव !

ऐसे स्थानीय मतदाता विचलित न होकर , आखिरी क्षणों तक हमारे विचारों से ही बाध्य रहेंगे अथवा प्रलोभनों को टालकर हमारा ही साथ देंगे ,इसके लिए कौनसी प्रभावी उपाययोजनाओं को अमल में लाया जायेगा ?


उपरनिर्दीस्टीत सभी मुद्दे इतने प्रभावी तथा संवेदनशील मुद्दे है ,जो हर चुनाव नतीजों में निर्णायक साबित हो सकते है !

इसिलिए आज से और अभी से उपरनिर्दीस्टीत सभी मुद्दों पर गौर से चिंतन, मनन होगा और यथानुकूल उपाययोजनाओं को तथा सुयोग्य रणनितीयों को अमल में लाया जायेगा ,तो चुनावी नतीजों में काफी सुधार होगा !


मोदिजी मुझे संपूर्ण देश में जीत की एक शक्तिशाली रणनितीयाँ बनाने वालों के ,राष्ट्रीय समुह में शामिल करते है तो मैं खुद का सौभाग्य समझूंगा !

और हर बारीकी मुद्दों को ध्यान में रखकर चुनावी नतीजों को ,

यशस्विता में परिवर्तित करने के लिए ,यथासंभव प्रयास करूंगा !


हर हर महादेव !

जय महाँकाल !!

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र