बचके रहना

 बचके रहना !!

✍️ २२९८


विनोदकुमार महाजन


🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔


अजब रीत है दुनियादारी की मित्रों !


मुसिबतों का दौर तो हरेक के जीवन में आता ही है !

किसी को कम किसी को जादा मुसिबतें !

तो किसी के नशीब में जीवनभर के लिए, कभी भी समाप्त नहीं होनेवाले मुसिबतों के पहाड़ !


मुसिबतों के भयंकर क्षणों में हर व्यक्ति परेशान होता है ! मुसिबतों से छूटने का उपाय ढूंढता है ! इधर उधर की भागदौड़ करता है !

और ऐसे क्षणों में अगर कोई आधार देनेवाला मिल भी जाता है तो ? मन आनंदित हो उठता है !


मगर गजब की दुनियादारी में आधार देनेवाले कम मिलेंगे ! दुखदर्द, पीडा देनेवाले, रूलानेवाले बहुत मिलेंगे !


आर्थिक परेशानियों का दौर भी लगभग हरेक के जीवन में आता है ! ऐसे में मन विचलित रहता है ! दुखी रहता है !


मगर प्यारे दोस्तों , कभी कभी भयंकर उल्टापुल्टा भी होता है !

कैसे ?


अगर हम मुसीबतों में किसीका सहारा बनते है तो ?

विचित्र दुनियादारी के अनेक विचित्र लोग भी कभी कभी बडे विचित्र ही निकलते है !

सहायभूत होनेवालों को ,सहारा देनेवालों को ही निगलने की कोशिश करते है !


है ना बडी विचित्र दुनियादारी ?


कभी कभी ऐसा भी अनुभव आता है कि, अगर जरूरत मंदों को पैसा दिया तभी रीश्ता रखते है ! और अगर पैसा नहीं दिया तो ? एक ही क्षण में रीश्ता भी खतम !


केवल पैसों का रीश्ता ! पैसों का प्रेम !


कभी कभी ऐसा भी होता है कि, मुसीबतों में फँसे हुए किसी व्यक्ति को आर्थिक सहयोग किया , और कुछ दिनों बाद उसको पैसा वापिस माँगा तो ?

उल्टी डाँट और उल्टा झगडा ?


तोबा तोबा !


उपकार करनेवाले को ही कुछ लोग ,साँप जैसा डस लेते है !


तो कुछ लोग पैसा न मिलनेपर रीश्ता ही तोड देते है !

मतलब ? केवल पैसों से और पैसों के लिए ही रीश्ता ?


है ना कमाल की दुनियादारी ?


तो ऐसे क्षणों में रीश्ते नाते कैसे रखेंगे ?

इससे बेहतर यही है कि, हमेशा सभी से दूरीयाँ ही बनाके रखना !


कभी कभी ऐसा भी होता है की,

जरूरतमंद पैसा नहीं देनेपर इतने गुस्साई होते है ,और अभद्रता की हदें पार कर देते है और कहते है , 

" पैसा दें , नहीं तो तुझे देख लूंगा ! "

जैसे उसके बाप का माल है ऐसा अधिकार दिखाते है !


तो इस प्रकार के जालिम जहर का उपाय क्या है आखिर ?


बचके रहना रे बाबा बचके रहना रे ! मतलब की दुनिया से बचके रहना रे !

यही एकमात्र उपाय है !


बडी जालीम है ये दुनियादारी !

और दुनिया के लोग !


तो इसी लिए ?

बचके रहना !!


हरी ओम्


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


(  आपको लेख कैसा लगा ? )

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र