देव , देश और धर्म के लिए !!
देव ,देश और धर्म के लिए ??
✍️ २२८९
विनोदकुमार महाजन
🕉🚩🕉🚩🕉🚩
देव , देश , और धर्म
के लिए जिन्होंने संपूर्ण
जीवन ही समर्पित किया है ,
उनको धन , वैभव ,ऐश्वर्य , यश ,किर्ती,
सभी प्रकार के सुख ,राजऐश्वर्य ,
साक्षात स्वर्गीय सुख भी ,
किस काम के ??
देव , देश ,धर्म के लिए जिन्होंने
सभी सुखों का आजीवन त्याग किया है , उनको प्रलोभन ,
धन लालसा कैसे बाधित करेंगे ?
अथवा चाहे दुखों के कितने भी पहाड़ पार करने पडेंगे
तो भी...अपने सिध्दातों पर
ऐसे महात्मा अडीग ही रहते है !
मगर आज की घडी में ऐसे
" संपूर्ण समर्पित " , महात्मा
समाज में कितने प्रतिशत मिलेंगे ??
एक प्रतिशत ? या उससे भी कम ?
ऐसे समर्पित व्यक्ति चाहे एक प्रतिशत भी क्यों न हो ??
निन्यानबे प्रतिशत को भारी ही
पडेंगे !!
क्योंकी उनके " निस्वार्थ भाव "
का कोई मोल नही होता है !
" अनमोल रतन !! "
विश्व परिवर्तन की लहर लाने के लिए ,मुझे ऐसे " एक प्रतिशत ! "
वाले ही चाहिए !!
मिलेंगे ?
कब ??
इंतजार जारी रहेगा !
हरी ओम्
🤝🤝🤝🤝🤝🤝
Comments
Post a Comment