चक्रव्यूह

 नियती का चक्रव्यूह ??

✍️ २५८४


नियती ने मुझे ऐसे भयंकर चक्रव्यूह में जकडकर रखा था , शायद उससे बाहर निकलना ही असंभव था !


मगर मेरे सद्गुरु आण्णा की परम कृपा से ऐसे भयंकर और विनाशकारी चक्रव्यूह से , ईश्वरी कार्य के लिए मैं बाहर आ गया हूं !


शायद सत्य और सभी सत्यवादीयों को नियती ने ऐसे ही जकडकर रखा है ?

इसीलिए सत्यवादी और सत्य तडप रहा है ?


इसिलिए तो अनेक महात्माओं को भी ऐसे ही नियती ने जकडकर रखा था ? शायद इसीलिए ही ऐसे महापुरुष अपने अंतिम मकसद और यश तक नहीं पहुंच सके ?

( कलियुग में सत्य तो तडपेगा ही ना ? कलियुग का उल्टा न्याय ! )


हरी ओम्


विनोदकुमार महाजन

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

ईश्वर