साधू अपनी मस्ती में
साधू अपनी मस्ती में !
✍️ २१९३
विनोदकुमार महाजन
------------------------------
जिसने जीवन का उद्देश्य साध लिया वही साधू होता है !
स्थितप्रज्ञ !
अपने ही धून में,अपनी ही मस्ती में मस्त ! बिनधास्त !
ना सुख का आनंद है,ना दुख की चींता है !
हमेशा सुख दुखों से मुक्त !
साधू,संत,योगी,जोगी,स्मशान बैरागी, अघोरी, हठयोगी, क्रीयायोगी,सिध्द,महासिद्ध,
नागासाधू, तांत्रिक, मांत्रिक,नाथपंथी, डवरी,गोसाईं, भक्त, साधक...ऐसे अनेक प्रकार की ईश्वर भक्ति की उच्चतम अवस्था !
ईश्वर प्राप्ति के रास्ते अलग !
मगर उद्देश्य एक !
स्मशान जोगी तो ?
अवर्णीय !
चिताभस्म लगाकर, स्मशान में रहकर, ईश्वरी उपासना, आराधना करना !
साधुओं का जीवन ही अलग !
ना खुशी, ना गम !
कोई पागल कहें,कोई अज्ञानी जीव,कोई भोंदू कहे,कोई नौटंकीबाज कहें !
ना फिक्र ना चींता !
और समाज मन ?
कितने अच्छे, सच्चे मिलेंगे ?
साधू को भी हँसने वाले,पीडा देनेवाले, पागल कहनेवाले, मिलेंगे हजार !
मगर इस मायावी बाजार में, कितने मिलेंगे, साधुओं की इज्ज़त करनेवाले,सच्चे जाणकार ?
कोई पागल कहें,कोई कहे मूर्ख !
नौटंकीबाज कहें,कहे कोई धूर्त !
क्या फर्क पडता है आखिर पहुंचे हुए साधुओं पर ?
मुर्खों के ,मायावी बाजार में,उपरी पहनावे पर भूलभूलैया में लटकने वालें...
क्या जानेंगे साधू की शक्ति ?
साधू की सच्चाई ?
साधू की तपस्या ?
ऐसे अज्ञानी,मोहमई पागलों के बाजार में
हँसने वाले मिलेंगे हजार !
कितने मिलेंगे, सच्चाई को पहचानने वाले जाणकार ?
और साधू ?
अपनी ही धून में,अपनी ही मस्ती में मुर्खों के मायावी बाजार को,
मन ही मन...हँसता हुवा... आगे निकल जाता है !
मन में शायद यहीं कहकर,
मुर्खों के ऐसे बाजार में,
पहुंचे हुए साधुओं को भी और खुद सृष्टिकर्ता ईश्वर को भी हँसने वाले...
मिलेंगे पागल हजार !
नितदिन के नये तमाशियों का यहाँ का बाजार !
हर हर महादेव !
Comments
Post a Comment