२४ आ रहा है !

 सावधान...२४ आ रहा है !

✍️ २२१०


विनोदकुमार महाजन

--------------------------------

सावधान हो जाईये !

२०२४ आ रहा है !

यह लडाई हमारे लिए, हम सभी के लिए, अत्यंत महत्वपूर्ण लडाई है !

रणकंदन !


लडाई आसान है, और जीत पक्की है,ऐसा समझकर, बेफिकर मत रहिए !

बल्कि हर मोड पर चौकन्ना, चौकस रहिए !


" उनकी " तैयारी अभी से,आज से जबरदस्त चल रही है !

जीतने की !

हर शाखपर " उल्लू " बैठा है !

हमें " उल्लू " बनाने के लिए !

साजिश गहरी है !


इसीलिए " हमको " भी हर क्षेत्र में चौकन्ना रहकर, किसी भी हालत में, बाजी ( ! ) जीतनी है !

और जीतनी ही होगी !

यह अस्तित्व की आखिरी लडाई है !

इसमें जीत गये तो ?

" अगला रास्ता " आसान है !

इसिलिये, 

" देश के हर चौकीदार को "

हरपल बिल्कुल चौकन्ना ही रहना चाहिए !

उनका हर दाँव, हर पांसा,उल्टा करना चाहिए !


अनेक षडयंत्र होंगे !

अनेक कुटिल नितीयों का प्रयोग होगा !

" हमारे " बदनामी के भी हथकंडे अपनाए जायेंगे ! ( जो अभी से दिखाई दे रहे है ! कौनसे ? दिमाग चौकन्ना रखेंगे, तो सबकुछ जान जायेंगे )

अनेक दांवपेंच लडे जायेंगे !

आखिरी पल तक !


" कुछ लोग " हमारे ही अंदर घुसेंगे,हमपर बहुत प्रेम है,ऐसा दिखावा करेंगे ! भयंकर 

" ड्रामेबाजी " भी होगी !

मगर हमारे अंदर घुसकर, हमें ही बरबाद करने का " प्लान भी "

बनायेंगे !

हमारी दिशाभूल करने के लिए, हमें संभ्रमित करने के लिए,

अनेक चालें चली जायेगी !

" कोई " बाहर रहकर ही, रणनीति बनायेगा !


तो कोई ?

" महादेव पर जल चढाने की भी

नौटंकी करेगा ! " ( समझ गये ना ? )

" ऐसे नौटंकीबाजों से ! "

चौबिसों घंटे सावधान रहिए !


" उनके द्वारा " अनेक हथकंडे अपनाए जायेंगे !

" उनको " विदेशों से भी भरपूर रसद मिलेगी, शक्ति मिलेगी, फंडिंग मिलेगी !


और हमको ?

विविध प्रयासों द्वारा, अनेक रास्तों द्वारा, विभाजित करने का प्रयास जारी रहेगा !


और भी बहुत कुछ ( ? ) हो सकता है !

हरपल, हरक्षण,हरदिन चौकस रहिए, चौकन्ने रहिए, सावधान रहिए !


किसी भी हालत में , " उनको "

जीतना ही है,ऐसी रणनीति अभी से बनाई जा रही है !


और ? किसी भी हालत में,

" हमें भी जीतना ही है  ! "

ऐसी तगड़ी और शक्तिशाली रणनीति, अभी से बनानी है !

( तगडी रणनीति हमारे तरफ से भी बनाई जा रही है - फिर भी उसी में भी - कोई कमियां, कमजोरीयां नहीं रहनी चाहिए ! जीसका फायदा " वो " ?

उठायेंगे )


तो ?

अबकी बार ?

चारसौ पार !!


हर हर महादेव !!!


🕉🪷🕉🪷🕉🪷

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस