मेरेपास समय नही है
मेरे पास समय नही है...!!!
( लेखांक : - २०५३ )
विनोदकुमार महाजन
----------------------------------
मेरा कारोबार,बिजनेस, व्यावसाय, धंधा ,नोकरी का व्याप इतना बडा है की,मेरे पास....
धर्म, धर्म जागृती, सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप के लिए, पोष्ट शेयर करने के लिए...
समय ही कहाँ है ?
मस्त पैसा कमाना और ऐशोआराम की जींदगी जीना...
बस्स्...
और चाहिए ही क्या ?
ऐसी सोच अनेक हिंदुओं की सद्यस्थिती में हो सकती है !
साहजिक है !
समयचक्र ने अनेक हिंदुओं को निष्क्रिय किया था !
मगर सारा समय केवल और केवल पैसा कमाने में व्यस्त रहना, अथवा ऐशोआराम की जींदगी जीने में ही बरबाद करना, उचीत नही होगा !
कुछ सामाजिक दाईत्व भी होना अत्यावश्यक है !
क्योंकि राष्ट्र द्रोही शक्तियों पर जमकर प्रहार करने के लिए, संपूर्ण समाज एकजुट होना और एकसाथ सारे के सारे राष्ट्र द्रोहियों का बहिष्कार करना भी अत्यावश्यक है !
वैसे हमारा निद्रीस्त समाज भी धीरे धीरे जाग रहा है,और राष्ट्र द्रोहियों को सबक सिखा रहा है,यह तो आज दिखाई दे ही रहा है !
मगर इससे कार्य नही बढ सकता है ! इसके लिए.. .लगातार, निरंतर, नितदिन ऐसी व्यापक मुहिम का हिस्सेदार बनना भी अत्यावश्यक है !
इसीलिए निजी व्यावसाय, नोकरी, कारोबार से समय निकालकर समाज जागृती अभियान में भी बढचढकर हिस्सा लेना अत्यावश्यक है !
मित्रों को,अडोस पडोस को,व्हाट्सएप पर,फेसबुक पर जादा से जादा सक्रिय रहकर, समाज जागृती अभियान तेज करना चाहिए !
मुझे समय नही है...
यह बहाना अब नही चलेगा !
हरदिन दो चार लोगों को जगाने के लिए प्रयासरत रहना ही चाहिए !
देव,देश,धर्म के लिए जागृत होना ही चाहिए !
तभी हिंदुधर्म द्रोहियों को,देवीदेवताओं को बदनाम करनेवालों को संपूर्ण सबक मिलेगी !
अनेक राष्ट्र द्रोहियों के ऐसे व्यापक मुहिम द्वारा होश तो उड जायेंगे ही !
बल्कि... रोहिंग्या, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी घुसपैठियों को भी मजबूरन देश छोडकर भागना पडेगा !
इसीलिए आपकी एक पोष्ट बहुत कुछ असर दिखा सकती है !
मेरे अकेले से क्या होगा ?
यह बहाना भी अब नही चलेगा !
हर एक को अपना दाईत्व अब निभाना ही है !
मित्रों, समाज जागृती अभियान में डटकर लगे रहो !
जय श्रीराम
हर हर महादेव
हरी ओम्
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
Comments
Post a Comment