अराजक तत्वों को हराने के लिए
देश अती भयावह स्थिति से गुजर रहा है !!
✍️ २२६७
विनोदकुमार महाजन
*****************
आज संपूर्ण देश में ,कुछ अराजक तत्वों द्वारा , अती संवेदनशील तथा स्फोटक परिस्थिति निर्माण करने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है !
लोकतंत्र नाममात्र बचा है !
विशेषता कर्नाटक चुनाव के बाद , स्थिति भयंकर गंभीर होती जा रही है !
२०२४ के लोकसभा चुनाव तक ऐसी भयंकर स्थिति रहेगी, और भयंकर घटनाएं तीव्र गति से बढती जायेगी !
अराजकता वादी तत्वों का उद्देश्य केवल एकमात्र ही है की , ऐसी स्थिति देखकर मोदी सरकार गलती करें ! और विघटनकारी शक्तियों को बल मिलें !
इसीलिए सरकार को भी , बिल्कुल ठंडे दिमाग से ,हर कदम सोच समझकर ही आगे बढाना होगा !
शायद जाँर्ज सोरेस का पैसा ,दिमाग और भूमीगत योजनाओं को अमल में लाया जा रहा होगा !
चाहे कुछ भी हो अथवा कारण कौनसा भी हो , मोदी सरकार को अराजकता वादी शक्तियों को रोकना ही होगा !
अनेक यशस्वी नितीयों द्वारा ,
विघटनकारी और विनाशकारी शक्तियों को काबू में रखना ही होगा !
अगर मोदी सरकार शांत ,स्वस्थ और मौन रहेगी , तो भी ऐसी शक्तियों को बल मिलेगा ! अथवा सरकार द्वारा ठोस तथा कठोर कदम उठाये , तो भी खुलेआम मोदी सरकार को बदनाम किया जायेगा !
यह एक भयंकर चक्रव्यूह रचा गया है ! सोची समझी , गहरी साजिश है !
देश की जनता को संपूर्ण रूप से संभ्रमित करना और इसीका फायदा उठाकर ,मतदाताओं को खुद की ओर आकृष्ट करना ! अथवा भय के मारे , डर के मारे ,अथवा नाराज होकर राष्ट्राभिमानी मतदाता चुनाव के समय में,घर से बाहर ही न निकले, ऐसी निती बनाना !
अथवा उनके सामने , " नोटा "
का पर्याय बढाने के लिए , बहुसंख्य मतदाताओं को मजबूर कर देना !
और दूसरी तरफ से
" अपना " ( उनका ? )
सौ प्रतिशत मतदान करना !
परीणाम ?
मोदीजी की भयंकर क्षती ?
कर्नाटक की तरह ?
पैसों का लालच , बोगस मतदान , हिंदुओं को आपसी कलहों में बाँटना , ऐसी अनेक शातिर दिमागी योजनाओं को अपनाया जायेगा !
गुमराह करने की नौटंकी भी बढेगी ! दिशाभूल करना !
इसीलिए मोदीजी को , मोदी सरकार को , संपूर्ण देशवासियों को ,सभी मतदाताओं को दिनरात जागरूक रहना पडेगा !
देश में अराजक बढेगा तब भयंकर स्थिति उत्पन्न होने की अनेक संभावनाओं को ध्यान में रखकर , गुप्तचर यंत्रनाओं को चौबीसों घंटे सतर्क एवं सजग रहने के लिए , सावधानी बरतने के लिए ,तैयार करना तथा प्रभावी उपाययोजनाओं को अमल में लाना होगा !
राष्ट्राभिमानी सक्रिय कार्यकर्ताओं की ,
" अंडर ग्राउंड " फौज भी परिस्थितियों पर बारीकी से नजर रखकर , गुप्तचर विभागों को बारबार रिपोर्ट्स भेजती रहेगी !
दूसरी कार्यकर्ताओं की फौज,आज से और अभी से ,
हर घर में और हर घर के , हर मतदाताओं से प्रत्यक्ष संपर्क में रहकर , सभी को मतदान के लिए बाध्य करना ! उन सभी की ऐसी मानसिकता बनाना ! सभी मतदाताओं की सकारात्मकता बढाना !तथा डर के मारे अथवा छुट्टीयां मनाने वाले सभी मतदाताओं पर बारीकी से ध्यान रखकर , उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए , प्रभावी योजनाएं बनाना !
सभी को अभय देना !
पश्चिम बंगाल चुनाव में , केंद्र सरकार की जबरदस्त व्युहरचना होने के बावजूद भी ,मतदान के समय में , कितनी गडबडी हुई थी...माहौल क्या था और मतदान किस प्रकार से अचानक बदल गया था,यह बात सभी को पता है !
इसीलिए प्रभावी तथा तगड़ी रणनीति ही यशस्विता की ओर ले जायेगी ! जो संपूर्ण यश में परिवर्तित होगी !
विरोधियों द्वारा और एक शक्तिशाली तथा जनमानस पर गहरा प्रभाव डालनेवाली निती का प्रयोग किया जायेगा !
" जितेगा तो मोदी ही ! "
ऐसी जानबूझकर घोषणा की जायेगी ! इसके द्वारा समाज संभ्रमित होगा ! और शायद मतदान से ही दूर रहेगा !
अथवा यह भी सोचेगा कि,
" मेरे एक मत से क्या होगा ? "
ऐसे नकारात्मक विचारधारा वालों पर भी बारीकी से नजर रखकर , उन सभी को मतदान बुथ तक ले जाने के लिए ,सचेत कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा !
शायद , " उनके " अनेक गुप्त दूत हमारे अंदर भी घुसेंगे , भगवी टोपी भी पहनेंगे ,भगवा झंडा भी हाथ में लेंगे ,मोदीजी - योगीजी की भरभरके स्तुति भी करेंगे ! ऐसे विडिओ भी सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जायेंगे !
मगर याद रखिए साथियों,
यह उनकी समाज तथा मतदाता संभ्रमित करने की और " हमारे " मतदाताओं को गहरी नींद में रखकर ,मतदान से दूर रखने की , सोची समझी साजिश भी की जायेगी
!
ऐसा आजतक अनेक बार हुवा भी है !
अतएव सावधान !
त्रिवार सावधान !!
" हर शाख पर उल्लू बैठा है , हमें उल्लू बनाने के लिए ! "
दूसरी अत्यंत महत्वपूर्ण बात यह है की,बाहरी मतदाताओं को ( काम के लिए दूसरे प्रदेशों में रहनेवाले मतदाता )
" आँनलाइन मतदान " की
सुविधा मिलेगी तो मतदान का प्रतिशत भी बढेगा !
इसके लिए
" इलेक्शन कमीशन " को आज से तेज गती से कार्य बढाना होगा !
और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की , जितनी जल्दी हो सके ,
" निर्वाचन आयोग " को यह कार्य करना होगा की ,
हर एक मतदाता का मतदाता कार्ड को
( वोटर आय.डी.),आधार कार्ड संलग्न किया जाए !
इससे बोगस मतदान पर निर्बंध लगेगा !
जो हर समय में काफी निर्णायक सिध्द हो रहे है !
याद रखिए साथियों,
किसी भी हालत में , अथवा चाहे कुछ भी हो...
२०२४ का लोकसभा चुनाव ,हम सभी को मिलकर, मोदीजी को जीताकर ही देना है !
हम सभी को ऐसी कसम भी खानी है !
और सभी मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए भी ,कसम खानी है !
चुनाव का दिन जैसे जैसे नजदीक आयेगा ,हमें हर क्षण ,हमारी शक्ति हजारों की संख्या में बढानी ही है !
यह एक इतिहास बनने वाला है !
२४ के चुनाव नतीजों तक ,
अनेक प्रकार के ,नकली ,
" खेला होबे " का प्रयास जारी रहेगा ! सभी प्रकार के ,
" खेला होबे " के लिए जनता को जागृत करना है ! सचेत करना है !
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की,
सभी घुसपैठियों को बाहर निकालने के बाद ही ,चुनाव प्रक्रिया आरंभ कि जायेगी , तो यह एक बेहतरीन कदम साबित होगा !
क्योंकि इनका सौ प्रतिशत मतदान " हमारे खिलाफ " तथा " उनके पक्ष " में जा रहा है ! और उनके लिए, निर्णायक भी साबित हो रहा है !
क्या ऐसी घटनाएं लोकतंत्र का गला घोटने के लिए ही बनाई जा रही है ?
तो क्या सचमुच में यह लोकतंत्र ही है ?
इसीलिए लोकतंत्र सशक्त करने के लिए प्रभावी तथा यशस्वी योजनाओं को ,तुरंत अमल में लाना ही पडेगा !
एक यशस्वी रणनिती के द्वारा !
अनीतीमान लोग ,व्यक्ति ,समुह उल्टा हमें ही नैतिकता सिखाएगा और मतदान प्रक्रिया में बाधक सिध्द होंगे ,तो भी यह स्विकारार्य नहीं होगा !
अनैतिक लोगों को नैतिकता की भाषा आखिर समझ में भी कैसे आयेगी ?
इसीलिए ,चाणक्य नीति से ,वैसे ही मार्ग से जाकर ही , उनके रास्ते सदा के लिए रोकने ही पडेंगे !
तभी लोकतंत्र बचेगा भी !
और गर्व से लोकतंत्र कहने योग्य भी रहेगा !
अन्यथा ?
झोटींगशाही !??
और झोटींगशाही का नंगानाच !
और झोटींगशाही में लोकतंत्र मारा ही जाता हैं !
संस्कृति रक्षण में भी झोटींगशाही बाधक साबित होती है !
इसीलिए दोस्तों,
यह हमारे जीवन की अत्यंत महत्वपूर्ण लडाई जीतने की हमें , हम सभी को ,
आज से और अभी से जबरदस्त तैयारी करनी ही है !
और तैयारी करनी ही पडेगी !
ईश्वर चौबीसों घंटे हमारे साथ है ही !
उसी ईश्वरी सिध्दांतों को जीताने के लिए हमें
अभी से कमर कसनी ही होगी !
तभी देश में रामराज्य अवतरित होगा !
अन्यथा ?
हाहाकार !
बोलो सियावर रामचंद्र की जय !
हर हर महादेव !
हरी ओम्
🙏🙏🙏🕉🚩🪷
Comments
Post a Comment