गलत लोगों का साथ ?

 गलत लोगों का ( ? ) साथ , सदा के लिए छोडना ही पडेगा !!

✍️ २२७८


विनोदकुमार महाजन


*********************


जिन्होने भारतीय लोकतंत्र को

खुद के ब*× की जागीर समझा था, लोकतंत्र का गला घोटकर ,

केवल एक मतों से जो देश का प्रधान बना था ,

क्या ऐसे धोखाधडी करनेवालों को , देश को और समस्त देशवासियों को गुमराह करनेवालों को,

भारतीय समाज , भारतीय समाज मन ,समय और ईश्वर भी

क्षमा करेगा ?

और ऐसे व्यक्ती क्या सचमुच में क्षमा करने योग्य भी है ??


( सोचना आप सभी को है ! )


जानो पहचानो साथीयों !


जागो मोहन प्यारे !


हमें आजीवन गुमराह करके ,हमारे बरबादी का सपना देखनेवालों का ? हमारी महान संस्कृति बरबाद करने का सपना देखने वालों का ?

और उनके गुमराही अगली पिढीयों का ?


???


साथ सदा के लिए छोड दो !

हमारे देश को और हमें,हमारी अगली पिढी को, बरबादी की ओर ले जाने का,

" गुप्त एजेंडा " चलाने वालों को,अब हम सबको मिलकर,उनका ऐसा विनाशकारी, " एजेंडा " , तोडना ही पडेगा !


और ?


नवराष्ट्र निर्माण करनेवालों का,

संपन्न, समृध्द भारत बनाने के लिए , आजीवन प्रयास करनेवालों का...

शपथ लेकर साथ तो देना ही होगा !


मुक्त बिजली, पाणी का लालच छोडकर, उनके भूलभुलैया को समझकर, नकली और नौटंकी बाजों से सदा के लिए दूर ही रहना ही होगा !


केवल और केवल इसीमें ही हमारी, हम सभी की भलाई है !


जागो रे , जागो रे , जागो रे !

जागो भारतीय मतदाता प्यारे !!


जय जय श्रीराम !

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र