सरकार को चेतावनी

 सरकार को चेतावनी

✍️ २२७३


विनोदकुमार महाजन

*********************


संपूर्ण देश में,अनेक भागों पर, देश के कोने कोने में,अनेक जगहों पर ,गुप्त रूप से,

अनेक घुसपैठियों को बसाने की,

योजनाएं बनाने की संभावना है !


जो अगले सभी चुनावों में निर्णायक साबित हो सकती है !


इसीलिए सरकार सचेत और सावधान होकर ,सभी चुनावों का निर्णायक ढाँचा बनाये !


आज अनेक जगहों पर ,नये नये फलविक्रेते ,सब्जी विक्रेते , ज्यूस विक्रेते , छोटे छोटे व्यावसायिक , रास्ते के अनेक किनारों पर दिखाई दे रहे है !

इनको आधार से लेकर ,मतदाता सूची तक की सभी प्रकार की सुविधाएं , जल्द गति से दी जायेगी , ऐसी भी संभावना है !


गुप्तचर यंत्रनाओं द्वारा सरकार इसपर निगरानी रखकर , समयोचित योग्य कारवाई कर सकती है ! ताकी भविष्य भयंकर पीडादायक तथा क्लेशदायक ना हो !


देश के अनेक स्थानों पर बन रही बाकायदा मजारों पर भी सरकार को विशेष ध्यान देना होगा !

क्योंकि ऐसे स्थानों पर ,भविष्यकालीन अराजकता फैलाने के लिए तथा ग्रहयुद्ध छेडऩे के लिए , अनेक प्रकार की प्रभावी योजनाओं का अमल किया जा सकता है !


सरकार को इसी विषय में तुरंत सचेत होकर ,तुरंत सख्त और कठोर निर्णय लेने ही पडेंगे !

क्योंकि ऐसे मुद्दों को अगर दुर्लक्षित किया जायेगा तो , अगले हर चुनावों में ,ऐसी देशविघटनकारी शक्तियां , हर जगहों पर और हर चुनावों में ,निर्णायक साबित हो सकती है !


अतएव सावधान !!


सत्यमेव जयते !

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र