हिंदु बनकर तुने व्यर्थ जन्म लिया ?
हिंदु बनकर व्यर्थ जन्म लिया ??
✍️ २२७०
विनोदकुमार महाजन
🤦♂️🤦♂️🤦♂️🤦♂️🤦♂️
हिंदु धर्म में जन्म लिया,
मगर ना कभी हिंदु धर्म का कार्य किया ? ना कभी दूसरों को हिंदु धर्म की महानता बताई ?
देवीदेवताओं के,ऋषीमुनियों के ,साधुसंतों के,महापुरुषों के महान देश में ,महान संस्कृति में पैदा होकर भी,
ना कभी धर्म का अभिमान दिखाया ?
ना धर्म कार्य करने वालों का साथ दिया ?
तो समझो व्यर्थ जन्म लिया ?
किडे मकौड़े की तरह,पैदा हो गए, खाया - पिया ,चार पैसे कमाए , चार बच्चे पैदा किए,
और ??
एक दिन ? मर गया ?
मगर कभी धर्म का कार्य नहीं किया ? और धर्म कार्य करने के लिए , कभी ना मन में विचार भी आया ??
तो समझो ??
मनुष्य जन्म व्यर्थ गया !
उल्टा धर्मद्रोहियों का ही साथ दिया ? संस्कृति भंजकों के संपर्क में रहकर, उल्टा धर्म पर ही प्रहार किया ??
ईश्वर का कभी नाम भी नहीं लिया ?
तो तेरा जनम भी व्यर्थ गया !
हिंदु धर्म की, देवीदेवताओं की,साधुसंतों की,महापुरुषों की ही उल्टी ,गलत लोगों के संपर्क में रहकर, निर्भत्सना की ??
तो तुने जीवन में आखिर क्या कमाया ?
सत्ता ,संपत्ति के लिए, धन लालच से बेईमानों का ही साथ दिया ? तो तुने हिंदु धर्म में पैदा होकर भी ,ऐसा भयंकर कार्य क्यों और कैसे किया ?
दसबार नहीं ,लाखबार सोचो प्राणी ? आज भी समय तेरे हाथों में है !
व्यर्थ का समय ना गंवाकर , गलत लोगों का साथ संगत छोडकर,
आज और अभी तुरंत,
राष्ट्रप्रेमियों से नाता जोड़ दें !
"पूराना किस्सा " , छोड दे !
संस्कृति भंजकों का साथ,
अब सदा के लिए छोड दें !
और ? संस्कृति पूजकों का जीवन भर के लिए, तू साथ दे दें !
फ्री के लालच में आकर ,
खुद की आत्मा और आत्मसंन्मान मत बेच रे भईया...
बेईमानों का साथ तू मत दे रे
संस्कृति निर्माण के लिए,
अब तूही जीवन तेरा झोंक दे !
सुन ले तेरे आत्मा की पुकार !
कर ले अब श्रीराम की जयजयकार !
आत्मचिंतन करके,आत्मचेतना जागृती से,समाज चेतना जागृती का , महामंत्र अब तू आरंभ कर दें !
इसी में ही है तेरा कल्याण !
नवकोट नारायण ना सही,
नर का नारायण बनने का भी है ,
यह रास्ता आसान !
हरी ओम्
🕉🕉🕉🕉🕉
🚩🚩🚩🌹🪷
Comments
Post a Comment