सख्त कानून

 संपूर्ण विश्व में कोरोना का

भयंकर कहर चल रहा है।

फिर भी जागतिक स्तर पर

सभी धर्मीय अपने अपने

धर्मों पर जी जान से प्रेम

करते है।


कट्टर हिंदु भी जी जान से

धर्म रक्षा में लगा है।


मगर कुछ गद्दार, बेईमान

लालची,

सत्ता और संपत्ती के लिए

बेईमान, पाकिस्तान प्रेमियों का

साथ दे रहे है।


अब समय आ गया है की

ऐसे बेईमानों को सबक 

सिखाने के लिए और कठोर दंडीत करने के लिए

कठोर और सख्त कानून बनाया जाय।


ताकी आईंदा ऐसी ताकतें

राष्ट्रद्रोह ना कर सके और

संपूर्ण देश में अराजकता का

माहौल ना बना सके।

और देशविघातक समाज को

तोडनेवाली गंदी राजनिती भी

ना कर सकें।


कानूनी तौर पर ऐसे

राष्ट्रद्रोहीयों को कानूनन

चुनाव लडने पर भी पाबंदी लगानी चाहिए।


चाहे वह व्यक्ती हो अथवा

कोई राजकीय पार्टी।


गणतंत्र के नाम पर अगर कोई

व्यक्ती अथवा समुह

देश में अराजकता फैलाकर

समाज तोडने की साजीश 

करता है और

दुसरे शत्रुराष्ट्रों की सहायता

करता है तो


ऐसा सख्त कानून तुरंत बनाना

अती आवश्यक है।


 *विनोदकुमार महाजन


*

Comments

Popular posts from this blog

ऊँ कालभैरवाय नम :

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र