हारना नही है

 जीवन में कभी भी हारना नहीं है !

✍️ २३६३


×××××××××××××××××


जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए !

अंतिम मंजिल मिलने तक डटकर मुसीबतों का दिनरात सामना करते करते हर क्षण , हर दिन केवल और केवल आगे आगे ही बढते रहना चाहिए !


अनेक मुसिबतें आयेगी !

अनेक जहर के , सागर पार करने पडेंगे !

नशीब भी परीक्षा लेगा !

नियति भी परीक्षा लेगी !

ईश्वर भी कठोर परीक्षा लेगा !

समाज भी यातनाएं देता रहेगा !

स्वकीय भी मुसिबतों के पर्बत खडे करेंगे !


मुसीबतों के आग में भी जलना पडेगा ,तपना पडेगा !

आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पडेगा !


तो भी अतूट श्रध्दा ,आत्मविश्वास के साथ ,

निश्चयपूर्वक एक एक कदम आगे बढाना ही होगा !


जीतता वही है , जिसमें जीतने की प्रबल इच्छाशक्ती होगी !

अनेक विषम और विपरीत परिस्थितियों से लडकर भी जो हार नहीं मानता है ,

वही कामयाब होता है !


आज के भयंकर अधर्म के माहौल में , विपरीत परिस्थितीयों में , बिल्कुल ठंडे दिमाग से , हमें आगे बढना भी है , और सत्य सनातन का झंडा , संपूर्ण विश्व में लहराना भी है !

मृतप्राय समाज को नवसंजीवनी देकर , उन सभी का आत्मचैतन्य जगाकर ,हमारे अंतिम मंजिल तक हमें पहुंचना ही है !!


हर हर महादेव !

जय जय श्रीराम !!

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस