महापुरुष
बचपन से लेकर , अनेक सालों तक , जब अनेक जहरीले साँप लगातार काटते रहते है ,
और वह व्यक्ति मृत्युशैया तक पहुंच जाता है ! और लगभग सुदबुध ही खो बैठता है !
वह व्यक्ति अगर जिवीत भी रहता है , और उसके अंदर का अनेक साँपों का जालीम जहर भी उतर जाता है तो ?
और वही व्यक्ति महापुरुष भी बन जाता है तो ?
निश्चित रूप से यह एक आश्चर्यजनक घटना भी है ! और दैवी चमत्कार भी !
अथवा अनेक सालों तक मछली जलबिन तडपती रहती है , मगर फिर भी मर नहीं सकती है , और फिरसे गहरे समुद्र में एकरूप हो जाती है ( रूपक )
तो ?
एक चमत्कार ?
देव तारी त्याला कोण मारी ?
( भक्त प्रल्हाद और हिरण्यकशिपु ? )
( विस्तार से लेखन.... अगली किताब में )
विनोदकुमार महाजन
Comments
Post a Comment