आँनलाईन रमी
आँनलाईन रमी से , यूवा पिढी बरबाद हो रही है !
✍️ २३३६
विनोदकुमार महाजन
🟥🟥🟥🟥🟥🟥🟥
यूवा पिढी को केवल पैसा चाहिए !
ऐशोआराम के लिए !
भलेबुरे मार्गों से !
झटपट पैसा ,झटपट अमीरी !
और झटपट अमीरी से मिलने वाली सभी भौतिक सुविधाएं !
असली भगवान को सब भूल रहे है ! और पैसा ही भगवान बन गया है !
और परिणाम ?
भयंकर !
चाहे कुछ भी हो ,पैसा ही चाहिए !
इसके परिणाम ?
दया, क्षमा,शांति , मानवता ,मन का बडप्पन , संस्कार ?
समाप्त हो गए !
और सांस्कृतिक अध:पतन हो गया !
भोगवादी समाज बनता गया !
फ्री के लालची समाज का उदय हो गया !
इससे अनाचार, भ्रष्टाचार बढ गया !
चारों तरफ भयंकर अराजक !
कौन जीम्मेदार इसका ?
जानबूझकर सामाजिक अध:पतन करनेवाली कौनसी राजकीय पार्टी जीम्मेदार है इसके लिए ?
विशेषत: आजादी के बाद गलत विचार धारा को समाजमन पर कुटिल नितीद्वारा थोंपने वाली राजकीय पार्टी ?
परीणाम सुसंस्कृत समाज निर्मिती के बजाए , असंस्कृत ,बेफिकर ,असभ्य समाज निर्माण का जीम्मेदार कौन ?
पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण ,स्वैराचार ,दारू ,
मटका, जूवा , नशीले पदार्थों की आदते , समाज को कहाँ ले जा रही है ?
अब एक नया फ्राँड समाज में तेजीसे बढ रहा है !
समाज बरबाद करने के लिए !
आँनलाईन जूवा !
आँनलाईन रमी सर्कल !
और इंस्टंट मनी कमाने के होड में विशेषत: यूवा पिढी इसकी ओर जादा आकर्षित हो रही है !
समय की बरबादी के साथ पैसों की बरबादी कर रही है !
अनेक जगहों पर , अनेक यूवा आँनलाईन रमी खेलते दिखाई दे रहे है !
और बरबादी की ओर बढ रहे है !
एक आय.टी.क्षेत्र का व्यक्ति जीसे लगभग डेढ़ लाख की सैलरी थी और उसके पत्नी को भी लगभग उतनी ही सैलरी थी !
मगर इंस्टंट मनी के चक्कर में फँसकर , आँनलाईन रमी के अधीन हो गया !
और इसी चक्कर में करोंडो का कर्जबाजारी होकर ,उसने आत्महत्या कर ली !
कहाँ जा रहा है समाज आखिर ?
मेरा केंद्र सरकार से विशेष अनुरोध है की , कृपया आँनलाईन रमी जैसी समाजघातक बिमारी को तुरंत बंद किजिए ! और भावी पीढ़ी को बरबादी से बचाईये !
आजकल सोशल मीडिया पर ,
आँनलाईन रमी का भयंकर बोलबाला चल रहा है !
सरकार कृपया इसमें हस्तक्षेप करें और भावी पिढी को बचाएं !
और ऐसे कार्यक्रमों का निर्माण किजिए की , अगली पिढी ,व्यसनाधीन के बजाए ,सुसंस्कृत ,मानवतावादी बनें !
हरी ओम्
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment