चुनावी विश्लेषण

 चुनावी विश्लेषण ! ! !

~~~~~~~~~~~~
11 अप्रैल के पहले चरण के मतदान का प्रतिशत देखेंगे तो बिजेपी की जीत पक्की तय है।
अगले चरणों में भी इसी प्रकार से चुनाव होने की अपेक्षा है।
मतलब साफ है,
संपूर्ण देश में बिजेपी को भारी बहुमतों से जीत मिलेगी।
इसके कारण भी अनेक है।

मोदिजी की वजह से संपूर्ण देश में राष्ट्रप्रेम की जबरदस्त लहर दिखाई दे रही है।गली,गाँव,शहरों में,हर जगहों पर लोग स्वयंस्फुर्ती से ,संपूर्ण देश से मोदिजी को सपोर्ट कर रहे है।
आजादी के पहले जिस प्रकार की प्रखर राष्ट्रप्रेम की लहर थी,ठीक इसी तरह की लहर आज लोगों में दिखाई दे रही है।और सारी की सारी लहर राष्ट्रप्रेमी भाजपा के ही पिछे खडी है,ऐसा दिखाई दे रहा है।स्वयंस्फुर्ती से और अंत:स्फुर्ती से लोग कोने कोने में,बिजेपी के प्रचारक बन रहे है।

आजादी के बाद आजतक,जीन लुटारूओं ने देश को नोच नोच के खाया,उन सभी के प्रती हर एक भारतीयों के मन में भयंकर आक्रोश समाज मन में दिखाई दे रहा है।और इसी वजह से लोग बढ चढकर,
यह लोकतंत्र का उत्सव मतदान में हिस्सा लेकर मना रहे है।युवा वर्गो में मोदिजी के प्रती विशेष और जादा आकर्षण दिखाई दे रहा है।
देहात तथा शहरों में,सभी जात,धर्म, पथ,पंथ,मत के लोग मोदिजी के कार्यों को आदर्श मान रहे है।इसीलिए इस चुनाव में मोदिजी की जीत सौ प्रतिशत तय है।

जब मतदान का प्रतिशत पचास के आसपास रहता है,तो हमेशा काँग्रेस को फायदा होता है।और जब साठ के आसपास मतदान का प्रतीशत बढता है,तो काँग्रेस की हार और काँग्रेस विरोधियों की जीत पक्की समझी जाती है।
अंतरराष्ट्रीय चुनावी विश्लेषक भी मोदिजी की बहुमतों से जीत पक्की मान रहे है।
19 मई के आखिरी चरणों तक देश में आज जैसा ही उत्साही माहौल रहा तो भाजपा 400 पार भी कर सकती है।
और 23 मई को यही होनेवाला है।
बिजेपी की फिरसे भारी बहुमतों से सत्ता में वापसी होनेवाली है।

शातिर औरंगजेब का भयंकर विनाषकारी दिमाग और उसकी भयंकर व्युहरचना राजे शिवाजी,
आग्रा जाने से पहले ही जान चुके थे।इसिलिए उसी व्युहरचना के अनुसार महान राजे शिवाजी ने औरंगजेब का आग्रा का भयंकर चक्रव्यूह तोडकर, सहीसलामत महाराष्ट्र में पहुंचे थे।

ठीक इसी प्रकार से मोदिजी भी यह भयंकर चक्रव्यूह जान चुके है,पहचान चुके है,और यह राष्ट्रविघातक शक्तियों का भयंकर विनाषकारी चक्रव्यूह भेदन करके आखरी जीत हासिल करके ही रहेंगे।

जीस प्रकार राजे शिवाजी ने बडी चतुरता से चक्रव्यूह भेदन किया था,उसी चतुराई से मोदिजी भी आजतक चल रहे है।

सभी विरोधक धाराशायी।

सत्य की सदा के लिए जीत,और असत्य की सदा के लिए हार।

इसिलए 23 मई को भाजपा की जीत,और वह भी भारी बहुमतों से पक्की है।यही आज दिखाई देता है।
( आज से 23 मई की सुबह 7 बजेतक का समय देश के लिए और सत्य की जीत के लिए अतिशय महत्वपूर्ण है।हर एक को सावधान तथा चौकन्ना रहना होगा।क्योंकि देश के कुछ गद्दार जयचंद, राष्ट्रद्रोही ताकदें,सत्तापिपासु टुकडा गँग कुछ भी करने को तैयार बन बैठी है।इतिहास गवाँ है की सत्तापिपासु, स्वर्थांध जयचंदों की वजह से आजतक इस देश की भयंकर क्षती हो चुकी है।और कभी कभी ऐसा भी हुवा है की,सत्य जीतते जीतते हार में बदल दिया गया है,भयंकर षड्यंत्र द्वारा।उदाहरण : - सुभाषचंद्र बोस,सावरकर, वल्लभभाई पटेल।और भी अनेक रहस्य पर्दे के पिछे छुपाये गए है।
और एक दिन जरूर ऐसा आयेगा की,यह षड्यंत्रकारीयों का असली पाप का मुखौटा सभी देशवासियों के सामने आ जायेगा।तभी ऐसे हैवानों को देश,समय और खुद ईश्वर कभी भी क्षमा नही करेगा। )
अतएव सावधान।
तर्क शास्त्र के अनुसार जो लिखना था,वही लिख दिया।

तो अगली जीत के लिए भी चौकन्ने रहिए।

और इस विजय के बाद संपूर्ण विश्व में,
भारत को विश्वगुरु बनाने का कार्य पुर्वनियोजीत व्युहरचना के अनुसार जबरदस्त तरीकों से गती लेगा।
और संपूर्ण विश्व में हिंदुस्तान का नाम दश दिशाओं में गुंजने के लिए वायुगती से आरंभ हो जायेगा।

हरी ओम।
~~~~~~~~~~
विनोदकुमार महाजन।
अंतरराष्ट्रीय पत्रकार।
( दिनांक : - 13 अप्रेल 2019 )

Comments

Popular posts from this blog

मोदिजी को पत्र ( ४० )

हिंदुराष्ट्र

साप आणी माणूस