हमें इतिहास से सीखकर निर्णय लेने होंगे
धर्म रक्षा,संस्कृति रक्षा,ईश्वरी सिध्दांतों की रक्षा,सत्य की रक्षा,सत्य सनातन की रक्षा,पशुपक्षियों की रक्षा,पेड जंगलों की रक्षा,कुदरत के कानून की रक्षा ,
के लिए...
अब,
हम सभी को,
मतभेद, मनभेद,
भूलकर,
एक होना होगा।
शक्तीसंपन्न, शक्तीमान,
होना होगा।
भगवान के भगवे की रक्षा,
तथा विश्व के कोने कोने में,
भगवान का भगवा,
पहुंचाने के लिए,
वचनबद्ध, कटिबद्ध,
होना होगा।
हरी ओम।
विनोदकुमार महाजन।
*प्रशासक समिति✊🚩*
*✊👉मोदी कि जीत एक पड़ाव भर है ।*
👉हमे अपने इतिहास का पुरा ज्ञान होना चाहिये । क्योकि जो समाज अपने इतिहास को भुलता है इतिहास उस समाज को भुलता है ।🙏
*👉आइए जानते हैं ऐसे 4 घटनाएं जिन्होने भारतवर्ष का इतिहास बदल दिया।*
*👉🚩 _सम्राट अशोक_ का कंलिग के युद्ध के बाद बौध्द बनना ।*
इसका निहितार्थ यह था कि अब बोद्ध धर्म कि शिक्षाए भारत मे लागु होगी ।
*याद रखिए*
*👉जहा राजा अहिंसक होता है वहा प्रजा कायर ही होती है*
दो हजार वर्ष से यह हमे सिखाया गया है कि👇👇
*अहिंसा परमो धर्म*
❌गलत सिखाया गया है ।
कोइ आपको मारे व आप उसका विरोध भी नही कर सके तो यह ईश्वर के प्रति अपराध ही हुआ🤨 , क्योकि हर जीव मे उसका वास है और आपमे भी उसका वास है , तो आप ईश्वर को मार खाने के लिए कैसे छोड़ सकते है ।
*👉🚩दुसरा सिंध के राजा दाहिर ने मुहम्मद के परिवार को शरण देना ।*
उसी के फलस्वरूप मोहम्मद बिन कासिम ने चडाइ कि ।उसने सिंध प्रांत को जमकर लुटा , और *दस लाख हिंदु औरतो को बगदाद के चौराहो पर एक एक दमडी ( पैसा का तीसरा हिस्सा) मे निलाम कर दिया?😡😡😡😡*
उसी से अरब लुटेरो को भारत के इतना धनी होने कि बात मालुम पडी ।
*👉🚩तीसरा जयचंद को विधर्मीयो को साथ देना*
*👉🚩चौथी व सबसे महत्वपूर्ण*
*मोहनदास करमचंद गांधी को दक्षिण अफ्रीका मे टीटी द्वारा थप्पड मार स्टेशन पर फैका जाना*
👉अगर वह घटना नही होती तो मोहनदास करमचंद गांधी वकालात के पेशे मे ही रहता ,और भारत का इतिहास कुछ और होता ।
*इतिहास पढें, व आगे बढकर विधर्मी हरकतों का उचित जबाब दे ।🤨*
👉दो साल पहले एक फिल्म आई थी पद्मावती ।उसका पुरजोर विरोध दिखा ।लेकिन क्या हुवा🤔 ?
👉😡एक फिल्म को हिंदु समाज कि भागीदारी के बिना तीन सौ पचास करोड का धंधा करना असंभव है ।
👉इसी प्रकार छोटी छोटी बातो से यह धारणा बनती है कि हिंदु समाज नंपुसक है ।😔😔
*🙏🚩🤝हमे अपने धर्म कि रक्षा , उसका यथोचित आदर करवाना आना चाहिये , हम अपने धर्म के लिये जान देने या जान लेने से भी नही चुकना चाहिये ।*
*🙏अपने इतिहास को जानो उसे समझो ओर उससे सीख लो ताकि पुनः कोई हमें गुलाम ओर हमारी संस्कृति को नष्ट करने की हिम्मत न करें🤝*
🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉
Comments
Post a Comment